
लूणकरणसर से इस युवा नेता ने की दावेदारी, खुलासा के मंच पर रखा अपना विजन, देखें वीडियो






खुलासा न्यूज, बीकानेर। इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव के नेताओं ने अपने-अपने क्षेत्र से ताल ठोक दी। कोई प्रचार-प्रसार करने में जुआ है तो कोई रूठे हुए को मनाने में। कोई पार्टी के नेताओं से नजदीकियां बढ़ा रहा है तो कोई अपने शक्ति प्रदर्शन से पार्टी आलाकमान को यह बताने का प्रयास कर रहा है कि उसके पास जनाधार है, जो चुनाव जीतने में अहम रोल अदा कर सकता है। ऐसे में बीकानेर जिले के विधानसभाओं ने नेता सक्रिय हो गए है जो अपनी-अपनी दावेदारी जता रहे है, जिसमें युवा पुराने तो युवा नये चेहरे भी शामिल है। युवा नेताओं की बात आ जाए तो बीकानेर के लुणकरणसर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा से युवा नेता अजय काजला भी अपनी दावेदारी जता रहे है। काजला ने खुलासा के मंच पर अपनी बात रखी और बताया कि पार्टी उन्हें क्यों टिकट दें। साथ ही उन्होंने बताया कि वे किस विजन पर चुनाव लड़ेंगे, क्या मुद्दे उनके रहेंगे। इन सब मुद्दों पर काजला ने खुलासा न्यूज पोर्टल के संपादक कुशाल सिंह मेड़तिया के साथ लंबी चर्चा की। देखें वीडियो….


