शहर के इस होमगार्ड को महिला ने अपने जाल में फंसा कर मांगे हजारों रुपये

शहर के इस होमगार्ड को महिला ने अपने जाल में फंसा कर मांगे हजारों रुपये

शहर के इस होमगार्ड को महिला ने अपने जाल में फंसा कर मांगे हजारों रुपये
बीकानेर । एमपी की रहने वाली एक युवती ने तीन साल पहले पूगल निवासी होमगार्ड से इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर उसे जाल में फांस लिया। फोटो-वीडियो बनाए और उसे ब्लैकमेल करने लगी। युवक से झूठी शादी रचा हर माह 20,000 रुपए देने की मांग की। तीन साल तक प्रताडि़त होने के बाद परेशान होकर युवक ने पूगल पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
पूगल में निचला बास अमरपुरा निवासी सुनील कुमार होमगार्ड है। वर्ष, 22 में उसका सीमा गृह रक्षा दल में चयन हुआ था। तीन साल पहले वह अपने घर आया हुआ था। इस दौरान एमपी में इटारसी निवासी रिचा मालवीय ने इंस्टाग्राम रिक्वेस्ट भेजी और उससे दोस्ती हो गई। दोनों चैटिंग करने लगे। युवती ने खुद को जरूरतमंद बताकर सुनील से हजारों रुपए ऐंठ लिए। वह विभागीय संदिग्ध जानकारी हासिल करने के लिए दबाव डालने लगी तो सुनील को शक हुआ और उसने युवती को ब्लॉक कर दिया। लेकिन, युवती ने इंस्टाग्राम आईडी बदलकर सुनील की ड्यूटी लोकेशन पता लगा ली और 25 जनवरी, 25 को अलवर के तिजारा पहुंच गई जहां वह तैनात था।
युवती ने शोषण किए जाने की लिखित शिकायत करने और नौकरी से निकलवाने की धमकी दी। अवैध तरीके से तिजारा में रहने वाले सैनिकों के आवास की फोटो खींच लिए। युवक को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगी। युवक ने 14 मार्च, 25 को कोलायत के चानी निवासी लडक़ी से शादी कर ली तो आरोपी युवती नाराज हो गई7 युवक को धमकाकर 29 अप्रेल, 25 को इटारसी बुला लिया और वहां हजारों रुपए की खरीददारी की। परिजनों के साथ मिलकर युवक को धमकाकर जबरन गले में मालाएं डालकर वीडियो बना लिए और शादी का ढोंग रचा। उसके बाद आरोपी युवती ने दुष्कर्म के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी और हर माह 20,000 रुपए देने का दबाव बनाया। 19 जुलाई को जबरन युवक के घर पहुंच गई और संपत्ति में हिस्सा मांगा। पूगल पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है जिसकी जांच खाजूवाला पुलिस थाने के एसएचओ सुरेन्द्र प्रजापत को सौंपी गई है।
युवती पर राष्ट्रविरोधी होने का आरोप
होमगार्ड की ओर से पूगल पुलिस थाने में दर्ज कराए मुकदमे में आरोप लगाया गया है कि आरोपी युवती विभागीय गुप्त सूचनाएं मांगती थी। उसने बहला-फुसलाकर आर्मी की वर्दी मांगी थी जो वह कोटा से खरीदकर एमपी में उसके घर देकर आया था। अलवर के तिजारा में सुरक्षा कैंप की फोटो खींची। इससे शक है कि वह किसी बड़े राष्ट्रविरोधी संगठन के संपर्क में है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90300 रेट , 22 कैरट 95300 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90300 रेट , 22 कैरट 95300 चांदी 117500 |