यूं बदलेगा कॉलेज-यूनिवर्सिटी में क्लास से कैंपस का नजारा

यूं बदलेगा कॉलेज-यूनिवर्सिटी में क्लास से कैंपस का नजारा

बीकानेर। कॉलेज और विश्वविद्यालयों में जुलाई से शुरू होने वाले सत्र में इस बार नजारा कुछ अलब ही नजर आएगा। कैंपस में प्रवेश-निकासी सहित ऑनलाइन-ऑफलाइन कक्षाओं की शुरुआत के साथ विद्यार्थियों को ऑड-ईवन फार्मूले भी देखने को मिलेंगे। संस्थान केंद्र-राज्य सरकार की प्रस्तावित गाइडलाइंस को देखते हुए अपनी तैयारियों में जुट गए हैं। कोरोना वायरस संक्रमण के चलते मार्च से कॉलेज और यूनिवर्सिटी में पढ़ाई और परीक्षाएं ठप है। 15 जून से द्वितीय, तृतीय वर्ष, स्नातकोत्तर कक्षाओं में ऑनलाइन नवीनीकरण शुरू होगा। जुलाई में वार्षिक परीक्षाएं होंगी। ऐसे में शैक्षिक संस्थानों को जबरदस्त मेहनत करनी पड़ेगी। जिले की सरकारी व निजी कॉलेजें व विवि प्रशासन भी छात्र-छात्राओं के लिए ऑनलाइन-ऑफलाइन कक्षाओं पर विचार विमर्श कर रही है। इसके अलावा छात्रावास, कैंटीन, कैंपस में छात्र-छात्राओं की भीड़ नहीं जुटे इसकी योजना बनाई जा रही है।राज्य के सरकारी-निजी कॉलेज में जुलाई या अगस्त से पढ़ाई शुरू हो सकती है। शिक्षकों के टाइम टेबल भी ऑनलाइन-ऑफलाइन पद्धति के अनुसार बनाने होंगे।
करने पड़ेंगे संस्थानों को यह अहम काम
-सभी कक्षाओं-वर्ग में विद्यार्थियों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग
-सांस्कृतिक कार्यक्रम-वार्षिकोत्सव में सोशल डिस्टेंसिंग
-परिसरों में सेनेटाइजर और मास्क की अनिवार्यता
-ऑनलाइन फीस, ई-दस्तावेजों पर जोर
-मेडिकल किट और थर्मल स्कैनर का इंतजाम
वर्जन
निश्चित तौर पर सभी संस्थाओं को नवाचार देखने को मिलेंगे। पढ़ाई और परीक्षाओं-कार्यक्रमों में नए प्रयोग के साथ,कक्षाओं में पढ़ाई,परीक्षाओं में सोशल डिस्टेंसिंग में भी नए तरीके अपनाएंगे। साथ ही सरकारी एडवाइजरी की अनुपालना सख्ती से की जाएगी।
अमित व्यास,डायरेक्टर बेसिक पी जी महाविद्यालय,बीकानेर

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101500 रेट , 22 कैरट 106500 चांदी 129500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101500 रेट , 22 कैरट 106500 चांदी 129500 |