इस हफ्ते सोने-चांदी में शानदार तेजी सोना 52 हजार और चांदी 61 हजार के पार हुई, आगे भी जारी रह सकती है तेजी - Khulasa Online इस हफ्ते सोने-चांदी में शानदार तेजी सोना 52 हजार और चांदी 61 हजार के पार हुई, आगे भी जारी रह सकती है तेजी - Khulasa Online

इस हफ्ते सोने-चांदी में शानदार तेजी सोना 52 हजार और चांदी 61 हजार के पार हुई, आगे भी जारी रह सकती है तेजी

नई दिल्ली । इस हफ्ते सोने-चांदी की कीमतों में शानदार तेजी देखने को मिली है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट के अनुसार सर्राफा बाजार में इस हफ्ते सोना 1,321 रुपए की तेजी आई है। इस हफ्ते की शुरुआत, यानी 7 नवंबर को सोना 50,960 रुपए पर था, जो अब 52,281 रुपए प्रति 10 ग्राम पर है।
कैरेट के हिसाब से सोने की कीमत
61 हजार के पार हुई चांदी
शानदार तेजी के साथ चांदी एक बार फिर 61 हजार के पार निकल गई है। इस हफ्ते चांदी 60,020 रुपए से बढक़र 61,354 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है। यानी, इस हफ्ते इसकी कीमत में 1,334 रुपए की तेजी आई है।
सोने की कीमतों में जारी रह सकती है तेजी
आर्थिक अनिश्चितता के बीच क्रक्चढ्ढ जैसे दुनियाभर के केंद्रीय बैंकों ने सोने का भंडार बढ़ाया है। अजय केडिया के मुताबिक, केंद्रीय बैंकों की तरफ सोने की खरीदारी बढऩा सकारात्मक संकेत है। इससे सोने की कीमतों को सपोर्ट मिलेगा। साल के बाकी महीने और अगले साल दाम बढ़ सकते हैं।
वल्र्ड गोल्ड काउंसिल के रीजनल(भारत) पीआर सोमसुंदरम ने कहा कि केंद्रीय बैंक आगामी कुछ महीने सोने की खरीदारी जारी रखेंगे। इसके चलते सपोर्ट बना रहेगा।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26