Gold Silver

करणी सेना की राजनीतिक पार्टियों को ये चेतावनी, देवीसिंह भाटी का किया समर्थन

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर। राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव में जो भी दल राजपूत समाज के राजनेता को मुख्यमंत्री चेहरा घोषित करेगा। श्री राजपूत करणी सेना उसी पार्टी को समर्थन करेगी। ये बात सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना आज बीकानेर प्रवास के दौरान पत्रकारों से मुखातिब होते हुए कही। लोकेन्द्र सिंह कालवी के स्वास्थ्य लाभ के बाद मां करणी की ओरण परिक्रमा के लिये बीकानेर आएं मकराना ने गंगा गोल्डन जुबली कल्ब में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा की जो राजनैतिक पार्टी ने हमारे खिलाफ रही है उस पार्टी का करणी सेना ने विरोध किया है जिसका साफ़ उदाहरण है पिछला चुनाव जिसमें “कमल फूल हमारी भूल” इसी धरती से हमने की थी जिसका परिणाम यह रहा की तीन राज्यों से भारतीय जनता पार्टी की सरकार गिर गई थी।मकराना ने कहा की आज कल की राजनीतिक पार्टियों द्वारा राजपूत समाज के वरिष्ठ नेताओं की बड़े स्तर पर अनदेखी हो रही है जो राजपूत करणी सेना कभी बर्दाश्त नहीं करेगी।

देवीसिंह भाटी पर पूछे गए सवाल के जवाब में मकराना ने कहा की जब जब देवीसिंह भाटी ने कोई भी मुद्दा उठाया है तो करनी सेना ने उनका समर्थन किया है।उन्होंने कहा की महाराजा गंगा सिंह जी राजस्थान में गंग नहर शुरू करवाई थी जिसका राजनीतिकरन करके आधे से ज्यादा नहर का नाम इंदिरा गाँधी नहर नाम रख दिया गया है। जिस कारण आने वाले दिनों बीकानेर संभाग में कार्यक्रम आयोजित कर इदिरा गाँधी नहर का नाम वापस गंग नहर करवाया जाने के लिए प्रयास किया जायेगा।उन्होंने कहा की अब करनी सेना हर जिले के हर गाँव में राजपूत समाज के घर जाकर किसी को भी किसी प्रकार की कोई समस्या है तो हमें बताये करनी सेना आपके साथ खड़ी है। करनी सेना एक बड़ी जन चेनता यात्रा शुरू करने वाली है।

Join Whatsapp 26