
यह जंग जीतेेंगे हम : वीर सैनिक की भांति तैनात है नर्सिंगकर्मी






– जोखिम उठाकर सेवा में डटे हुए है नर्सिंगकर्मी
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। कोरोना वायरस को लेकर जंग जारी है। डॉक्टर, रेजीडेंट डॉक्टर के रूप में सभी योद्धा डटे हुए है। इस लड़ाई में हर कोई अपना योगदान दे रहा है। इन्ही में से एक है नर्सिंगकर्मी। जो अपने योद्धाओं की सहायता के लिए वीर सैनिक की भांति सीना तानकर खड़े है। उनकी जज्बे को सलाम। बाल -बच्चों से दूर व इस कोरोनो वायरस से पार पाने की मुहिम में अपनी आहूति दे रहा है। ऐसी कठिन परिस्थिति में भी मरीजों की सेवा कर चिकित्सकों व नर्सिंगकर्मियों ने सिद्ध कर दिया कि धरती पर उनसे बड़ा कोई नहीं है। परिणाम यह मिला कि पीबीएम के कोरोना वार्ड में भर्ती चूरू के 11 में रोगी एकदम स्वस्थ हो गए और सभी को छुट्टी देकर घर भेज दिया है। खुलासा न्यूज़ सलाम करता है उन सभी कोरोना वॉरियर्स, डॉक्टर्स, नर्सिंगकर्मी व मेडिकल स्टाफ की, जो जोखिम उठाकर इस कमिन समय में हमारी सेवा कर रहे हैं। वे इस अदृश्य दुश्मन के खिलाफ सैनिक की तरह खड़े हैं।
कोरोना से युद्ध का मुख्य किरदार है नर्सिंगकर्मी, यह है कर्मवीर
– रविन्द्र सैनी
– प्रीती द्विवेदी
– सुनीता मीणा
– कल्पना कुमारी
– लालचंद पालीवाल
– गणेश प्रसाद
– ममता कुमारी
– गणेशनाथ
– मोहम्मद अजरूद्दीन
– अशोक कुमार
– राजेश कुमार स्वामी
– अनिल कुमार मीणा
– रमेश कुमार
– प्रदीप कटारिया
– धर्मेन्द्र
– अनिता डूडी
– अनिल कुमार
– संतोष कुमार मेघवाल
-सुनील कुमार तुन्दवाल
-सुरेश कुमार
-राहुल
-महेन्द्र
-रतनलाल
-तेजू


