
इस गांव ने पेश की एक अच्छी मिशाल,आप भी जानकर करेंगे तारीफ





खुलासा न्यूज,बीकानेर। इंसान अगर कुछ कर गुजरने की ठान ले तो संभव है,समाज में एक सकारात्क उर्जा आती है और उनके द्वारा किये गये कार्य अनेक जनों के लिये मील का पत्थर साबित होते है। कुछ ऐसा ही कर दिखाया है श्रीडूंगरगढ़ के गांव सुरजनसर में ग्रामीणों ने। जहां समाज के लिये घातक बनती जा रही नशे की लत को लेकर एक अहम निर्णय लिया। सुरजनसर में नवगठित भोमियाजी मित्र मंडली के पंचो व सरपंच ने गांव में अवैध बिक रही शराब को आज बंद करवा दिया। मंडली के पांचों पंच धनराज बावरी,रामेश्वरलाल मेघवाल,मालाराम प्रजापत,दानाराम डूडी,मदनलाल शर्मा व सरपंच ओमप्रकाश सारस्वत ने जल्दी ही पूर्ण शराब बंदी किये जाने की बात कही। गांव की गुवाड़ में ग्रामीणों की बैठक बुलाई गई व गांव में अवैध शराब बेच रहें राजकुमार मेघवाल को बुलाया। सभी ने सर्वसम्मति से गांव में शराब बंदी पर चर्चा की व अवैध शराब बंद करने के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी। राजकुमार ने भी प्रस्ताव को स्वीकार किया व माना कि शराब से गांव के युवा नशे की प्रवृत्ति अपना रहें है। राजकुमार ने गांव के इस फैसले को माना और गांव में अवैध शराब नहीं बेचने का संकल्प लिया। उपस्थित ग्रामीणों ने गांव के हित में राजकुमार के संकल्प की सराहना भी की। ग्रामीण युवा हनुमान डूडी ने कहा कि गांव के युवा शारीरिक मेहनत से गांव व देश के विकास में सहायक बने ना की नशे से अपने जीवन को बर्बाद करें। सरपंच ओमप्रकाश सारस्वत ने कहा कि गांव के हित में लिया गया ये संकल्प गांव के विकास का मार्ग प्रशस्त करेंगे। भोमियाजी मित्र मंडली ने भी गांव का विकास करने का अपना प्रण दोहराया।

