बीकानेर पुलिस का यह विडियो सोशल मीडिया पर हो रहा है जमकर वायरल

बीकानेर पुलिस का यह विडियो सोशल मीडिया पर हो रहा है जमकर वायरल

खुलासा न्यूज,बीकानेर। पुलिस प्रशासन ने जिस तरह कोरोना काल में एक योद्वा के रूप में काम किया। जिसके बाद आमजन में पुलिस के प्रति एक संवेदना भी बनी थी। लेकिन कई बार पुलिस इस तरह हालात की हरकत कर जाती है। जिससे आमजन में पुलिस की छवि को लेकर सवालिया निशान खड़े हो जाते है। एक ऐसा ही मामला एक बार फिर प्रकाश में आया है। जिसमें पुलिस को जनता की अदालत में कटघरे में खड़ा कर दिया है। मामला कोटगेट थाना इलाके का है। जहां दौलत छत्ता सेन्टर पर कोटगेट थानाधिकारी स्वयं बिना मास्क पहने कोरोना एडवाजरी की अनुपालना करवाने पहुंचे और दुकानदार को दुकान बंद करने में देरी को लेकर थप्पड़ भी जड़ा। थानाधिकारी की यह हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। बताया जा रहा है कि शनिवार रात 9 बजकर 4 मिनट का यह विडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस घटना क्रम को लेकर स्थानीय व्यापारियों में खासा रोष व्याप्त है। व्यापारिक संगठनों का कहना है कि जब जिला प्रशासन ने जुर्माना का प्रवाधान कर रखा है तो ऐसे में पुलिस के एक जिम्मेदार अधिकारी द्वारा व्यापारी को थप्पड़ मारना कहा तक उचित है। इसको लेकर व्यापारी जिला कलक्टर को शिकायत भी दर्ज करवायेंगे।

 

https://youtu.be/V0Sg59TduPM

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |