विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी के इस दिग्गज नेता हुआ निधन, पार्टी में दौड़ी शोक की लहर

विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी के इस दिग्गज नेता हुआ निधन, पार्टी में दौड़ी शोक की लहर

जयपुर। पूर्व विधायक कैलाश भंसाली का गुरुवार को निधन हो गया। वे जोधपुर शहर से दो बार विधायक रहे हैं। इस समय उनके भतीजे अतुल भंसाली जोधपुर शहर से भाजपा के प्रत्याशी हैं। वे वर्ष 2008 व 2013 में भाजपा से विधायक रहे थे। पिछले चुनाव में उन्होंने अपने भतीजे अतुल भंसाली के लिए सीट छोड़ दी थी। अतुल भंसाली कांग्रेस की प्रत्याशी मनीषा पंवार से हार गए थे। इस चुनाव में भी भाजपा ने अतुल भंसाली को टिकट मिला है। पूर्व विधायक कैलाश भंसाली पिछले लम्बे समय से बीमार चल रहे थे। गुरुवार को उन्होंने अंतिम सांस ली।
भंसाली का राजनीतिक कॅरियर
भंसाली ने सबसे पहले वर्ष 2008 में भाजपा के टिकट से विधायक का चुनाव लड़ा था। इस चुनाव में उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी जुगल काबरा को हराया था। इस चुनाव में कैलाश भंसाली को 49122 और काबरा को 40523 वोट मिले थे। इसके बाद वर्ष 2013 में भाजपा ने इन्हें ही जोधपुर शहर से टिकट दिया और इन्होंने कांग्रेस के सुपारस भंडारी को हराया। इस चुनाव में भंसाली को 60928 और सुपारस भंडारी को 46418 मत मिले थे। वर्ष 2018 व वर्ष 2023 में उनके भतीजे अतुल भंसाली को भाजपा ने टिकट दिया है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |