
जरूरतमंद विद्यार्थियों-खिलाडिय़ों को यह ट्रस्ट देगा आर्थिक मदद






खुलासा न्यूज,बीकानेर। हर वर्ष की भांति वर्ष 2021-22 के लिए करणीसिंह फाउण्डेशन ट्रस्ट द्वारा बीकानेर संभाग जिसमें चूरु, हनुमानगढ़ व गंगानगर जिले के होनहार व प्रतिभावान छात्र-छात्राओं,प्रतिभावान खिलाडिय़ों तथा गरीब व जरुरत मंद व्यक्तियों को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतू आवेदन पत्र आमन्त्रित किए जा रहे हैं।आवेदन पत्र सफेद कागज पर ”सचिव करणीसिंह फाउण्डेशन ट्रस्टÓÓ लालगढ़ पैलेस, बीकानेर के नाम से दिया जा सकता हैं। आवेदन पत्र के साथ आवेदक की हाल ही की एक पासपोर्ट साईज की फोटो, मूल निवासी प्रमाण पत्र की फोटो कॉपी, पिछली कक्षा जो उतीर्ण की है, उसकी अंकतालिका की फोटो कॉपी लगाकर जिस स्कूल अथवा कॉलेज में अध्यन्यरत है उस स्कूल से प्रमाणित करवाकर कि छात्र/छात्रा स्कूल/कॉलेज का नियमित विद्यार्थी हैं, लालगढ़ पैलेस स्थित ट्रस्ट ऑफिस में जमा करवाए जा सकते हैं। आवेदनकर्ता कम से कम कक्षा 8वीं उतीर्ण होना चाहिए तथा 60 प्रतिशत या इससे अधिक अंक प्राप्त किए होने चाहिए। पूर्ण रुप से भरे हुए आवेदन पत्र 30 नवम्बर तक दोपहर 3 से 5 बजे के बीच जमा करवाए जा सकते हैं। इसके बाद प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जायेगा। चयनित आवेदको को चैक द्वारा सहायता राशि प्रदान की जायेगी।


