Gold Silver

खिलाडिय़ों के लिये सारथी बनेगा यह ट्रस्ट

हिसार। वर्तमान में कोरोना आपदा में जहां सभी खेल आयोजन बंद हो चुके है, ऐसे समय में ‘शब्दशक्ति एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर ट्रस्ट’ ने आगे आकर देशभर के खिलाड़ियों की मदद के लिए “खेल प्रोत्साहन स्कॉलरशिप” शरू की है।यह जानकारी देते हुए शब्दशक्ति एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर ट्रस्ट के मुख्य सलाहकार पृथ्वी सिंह बैनीवाल बिश्नोई ने बताया कि स्कॉलरशिप के पहले चरण में ओलंपिक मान्यता प्राप्त खेलों के खिलाड़ियों को सब जूनियर स्तर के अंतर्गत 05 मई तक 17 वर्ष तक की आयु के खिलाड़ियों को आर्थिक मदद रूपये 3100/- प्रति खिलाड़ी देने का निर्णय लिया गया है।
अध्यक्ष सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता गांव सिसाय निवासी सुरेंद्र कालीरमण ने बताया कि इसके अंतर्गत खिलाड़ी का किसी भी अलिम्पिक मान्यता प्राप्त खेल में राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेना आवश्यक है। इच्छुक ज़रूरतमंद खिलाड़ी इमेल [email protected] पर अपना पूरा परिचय जिसमें अपना नाम, पिता का नाम, खेल का नाम, राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिनिधित्व का विवरण और सर्टिफ़िकेट की प्रतिलिपि, आधार कार्ड की प्रतिलिपि और बैंक अकाउंट का विवरण 05 मई 2020 तक भेजना होगा।ट्रस्ट की इस मुहिम के मुख्य आयोजक ट्रस्ट संस्थापक समाजसेवी तरुण चौधरी, अध्यक्ष सुरेंद्र कालीरमण, ट्रस्टी अमित राठी, वहीं प्रशांत रोहतगी उर्फ बबु ख़लीफ़ा, अर्जुन अवार्डी कुश्ती कोच कृपाशंकर बिश्नोई, चौ. रणधीर सिंह मुख्य संरक्षक है।
Join Whatsapp 26