
यात्रीगण कृपया ध्यान दें, बीकानेर के लालगढ़ से जाने वाली यह ट्रेन इस दिन डेढ़ घंटे लेट






खुलासा न्यूज बीकानेर। रेलवे ने यातायात सुविधाओं के विस्तार के लिए कुछ गाडिय़ों का समय एक बार बदल दिया है। हालांकि बाद में ये गाडिय़ां अपने निर्धारित समय पर ही चलेगी। फिलहाल रेलवे ने यात्रियों के लिए समय परिवर्तन किया है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार आवश्यक कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेल सेवाएं रीशेड्यूल की गईं है। पश्चिम रेलवे के माहीम-बान्द्रा स्टेशनों के मध्य ब्रिज संख्या 20 पर अनुरक्षण कार्य हेतु ब्लॉक लिया जा रहा है। इस कार्य हेतु रेल यातायात प्रभावित रहेगा। जिन गाडिय़ों को रीशेड्यूल किया गया है, उसमें बीकानेर के लालगढ़ से दादर की ओर जाने वाली रेल भी शामिल है। ये रेल गाडिय़ां अपने प्रारम्भिक स्टेशन से ही नए समय से संचालित होगी।
डेढ़ घंटे देर से चलेगी यह ट्रेन
रेलवे के अनुसार गाडी संख्या 14707, लालगढ़-दादर रेलसेवा 12 अप्रैल को लालगढ़ से अपने निर्धारित समय से 01 घंटे 30 मिनट देरी से प्रस्थान करेगी। इसी तरह गाडी संख्या 12956, जयपुर-मुम्बई सेंट्रल रेलसेवा बारह अप्रैल को जयपुर से अपने निर्धारित समय से 02 घंटे 30 मिनट देरी से प्रस्थान करेगी। रेलवे के मुताबिक इसके बाद गाडिय़ां फिर से अपने तय समय पर ही संचालित की जाएगी। आमतौर पर जिन स्टेशन पर काम होता है, वहीं पर गाडिय़ों के रूट में बदलाव किया जाता है।


