
बीकानेर: केईएम रोड और अन्य बाजारों के लिए तैयार हुआ ये ट्रैफिक प्लान, होगी आमजन को सुविधा





बीकानेर: केईएम रोड और अन्य बाजारों के लिए तैयार हुआ ये ट्रैफिक प्लान, होगी आमजन को सुविधा
बीकानेर। दीपावली पर बीकानेर की जनता को प्रमुख बाजार, चौराहों पर खुली सड़कें मिलेंगी। इसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने कार्ययोजना तैयार की है। खासकर केईएम रोड और उसके आसपास के बाजारों में खरीदारी के लिए आने वाले लोगों को भीड़भाड़ जाम की परेशानी नहीं झेलनी पड़ेगी। इसी माह दशहरा और दीपावली को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने आमजन को परेशानी से बचाने की तैयारी शुरू कर दी है। व्यापारिक संगठनों, टैक्सी-बस यूनियनों के पदाधिकारियों के साथ बातचीत की है और व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग के लिए कहा है। सबसे ज्यादा फोकस केईएम रोड और उसके आसपास के बाजारों पर रखा गया है।
केईएम रोड को पूरी तरह से खुली रखने के लिए निर्णय लिया गया है कि दीपावली तक इस रोड के दुकानदार भी अपने दुपहिया वाहन रतनबिहारी पार्क में खड़े करेंगे। किसी भी सूरत में केईएम रोड पर प्रेमजी प्वाइंट से सांखला फाटक तक सड़क पर ठेले और छुटकर दुकानदारों को अतिक्रमण नहीं करने दिया जाएगा। टैक्सी चालकों को पाबंद कर दिया गया है कि वे बीच सड़क पर गाड़ी नहीं रोकेंगे। 20 साल से ज्यादा अवधि वाली टैक्सियां नहीं चलेंगी। यह व्यवस्था सुबह 9.30 बजे से रात को 9.30 बजे तक रहेगी। प्रमुख चौराहों पर पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे। आंबेडकर सर्किल पर किसी अगर बस रोकी तो चालान होगा। दीपावली पर शहर में ट्रैफिक व्यवस्था के लिए 40 जवानों की डिमांड की गई है। शहर से होकर नोखा हाईवे की ओर जाने वाले भारी वाहन रानीबाजार में 5 नंबर रोड से गुजरेंगे। पूर्व में भारी वाहन गोगागेट से होते हुए नोखा रोड की ओर जाते थे। इससे आमजन को परेशानी होती थी। लेकिन, अब भारी वाहन रानीबाजार पुल से होकर इंडस्ट्रियल एरिया में 5 नंबर रोड से होते हुए नोखा की तरफ जाएंगे। नोखा से बीकानेर की ओर आने वाले भारी वाहन गोगागेट से आ सकेंगे।

