इस बार स्वच्छता रैकिंग का यह रहेगा दायरा,इनका भी होगा सर्वे

इस बार स्वच्छता रैकिंग का यह रहेगा दायरा,इनका भी होगा सर्वे

खुलासा न्यूज,बीकानेर। केन्द्र सरकार की ओर से स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में इस बार नगर निगम के साथ वार्डो,बाजार एरिया,शिक्षण संस्थाओं,सरकारी कार्यालय भवनों को भी शामिल किया जाएगा। इसके आधार पर अब शहर की स्वच्छता रैकिंग का परिणाम जारी हो सकेगा।हालांकि यह मूल्यांकन अभी शुरू नहीं किया है। कोरोना के कारण केन्द्रीय मूल्यांकन टीम की ओर से सर्वेक्षण इस बार मार्च के अंतिम सप्ताह में शुरू होगा। इस संबंध में नगर निगम प्रशासन की ओर से तैयारियां शुरू की गई है। अलग-अलग स्थानों का चिह्नितकर निर्धारित अंकों के आधार पर उसकी ग्रेड निकाली जाएगी।।
इस तरह होगा सर्वे
इस बार स्वच्छ ता सर्वेक्षण में शहरों की रैंकिंग तीन कैटेगरी के आधार पर तय होगी। इसमें पब्लिक फीडबैक से जोड़ दिया गया है।यानी सर्वे के लिए आने वाली टीमें आम लोगों से चर्चा करके उनके फीडबैक के आधार पर ही तय करेंगी कि शहर धूल मुक्त और कचरा मुक्त है या नहीं। साथ ही शहर के विभिन्न क्षेत्रों में डस्टबिन के इंतजाम को भी जांचा जाएगा। स्वच्छ भारत मिशन 2021 के तहत जारी सरकार की नई गाइडलाइन में कई तरह के बदलाव करने के साथ ही पारदर्शिता पर पूरा जोर दिया गया है। स्वच्छता सर्वेक्षण में इस बार 80 वार्ड की रैंकिंग जारी की जाएगी। जिसमें कौनसा वार्ड कितना प्रतिशत साफ-सफाई की गई हैं। बनी सड़कों पर गड्ढों की संख्या, कितने प्रतिशत नागरिक यूजर चार्ज देते हैं।सूखे-गीले कचरा पात्र में एकत्रित कर संग्रहण कर वाहन में डालते हैं या नहीं, नालियों की सफाई, कितने घरों में वाटर हार्वेस्टिंग किया हुआ है। शहर में संचालित हो रही निजी और सरकारी शिक्षण संस्थाओं में साफ सफाई के अलावा स्कूल के प्रत्येक कक्ष में डस्टबीन, स्कूल के आसपास सफाई, स्कूल के अंदर या बाहर स्वच्छता संबंधित संदेश या पोस्ट लगाए है या नहीं, स्कूल में पौधारोपण या वृक्षारोपण किया गया है। स्कूल में वाटर हार्वेस्टिंग की गई है।
शहर में बाजार का भी होगा स्वच्छता सर्वे
इसमें मॉल, समूह में दुकानें, कॉम्पलेक्स, इंडस्ट्रीयल एरिया और दुकानें शामिल है। वहां सफाई व्यवस्था के साथ साथ सूखे और गीले कचरे का अलग-अलग एकत्रित करते हुए वाहन में दिया जाता है या नहीं, नालियां साफ स्थिति में है या नहीं, बाजार के शौचालय की सफाई और डस्टबीन की चैकिंग होगी।
शहर की सभी होटल और हॉस्पीटल में स्वच्छता, शौचालय, गीला-सूखा कचरा एकत्रित कर वाहन में डालने की जानकारी लेनी होगी।डस्टबीन रखने, हॉस्पीटल में शौचालय साफ है या नहीं, हॉस्पीटल में बायोमेडिकल वेस्ट को अलग-अलग श्रेणी में एकत्रित किया गया हैं या नहीं, इन सभी पहलूओं की जांच होगी।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |