[t4b-ticker]

इस बार सर्दी का मौसम रहेगा लंबा, ठंड भी जोरदार पड़ने की संभावना, पढ़ें पूरी खबर

जयपुर. प्रदेश से मानसून की विदाई का दौर खत्म होने के साथ ही सूर्यदेव के तेवर लगातार तीखे हो रहे हैं। राजधानी में सुबह भी तेज गर्मी से शहरवासी परेशान नजर आए। आज सुबह का तापमान 28 डिग्री सेल्यियस दर्ज किया गया। वहीं कल यह 36.6 डिग्री सेल्यियस दर्ज किया गया। इसके अलावा जैसलमेर का 39.0, चूरू का 40.9, पिलानी का 39.0, सीकर का 36.5, फलौदी का 37.8, वनस्थली का 36.8 डिग्री सेल्यियस तापमान दर्ज किया गया।

सर्दी का मौसम रहेगा लंबा:
मौसम विभाग के मुताबिक आगामी 15 अक्टूबर से रात के साथ-साथ दिन के तापमान में भी कमी आने लगेगी, जिसके बाद हल्की ठंड की औपचारिक शुरुआत हो जाएगी। इस बार सर्दी का मौसम लंबा हो सकता है, वहीं ठंड भी जोरदार पड़ने की संभावना है। नवंबर की शुरुआत में हल्के गर्म कपड़ों की जरूरत पड़ने लगेगी।

Join Whatsapp