
मां करणी माता जी के ओरण परिक्रमा इस बार तीन दिन की होगी





मां करणी माता जी के ओरण परिक्रमा इस बार तीन दिन की होगी
बीकानेर। जगत जननी मां भगवती श्रीकरणी माता जी के दरबार देशनोक मे पवित्र ओरण परिक्रमा इस बार 3 दिवस की होगी। श्री करणी मंदिर निजी प्रन्यास के अनुसार ये परिक्रमा 13, 14,15 नवम्बर 2024 को अनवरत जारी रहेगी। तीन दिन यात्री दिन व रात दोनो समय पवित्र ओरण परिक्रम लगा सकेंगे। मां करणी जी की परिक्रमा के दौरान मंदिर 24 घंटे दर्शनार्थियो के लिए दर्शनार्थ खुला रहेगा। परिक्रमा के समय यहां आने वाले सभी दर्शनार्थियों से मंदिर प्रन्यास ने आग्रह किया है कि मंदिर के आसपास या फिर ओरण परिक्रम मार्ग में कही पर भी दीपक, धूपबत्ती ना जलाये व कही पर भी शराब बेचना एवं शराब पीकर परिक्रम लगाना पूर्णतया निषध रहेगा। तथा मेले के दौरान प्लास्टिक का प्रयोग नहीं होगा।



✕
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 89000 रेट , 22 कैरट 94000 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 89000 रेट , 22 कैरट 94000 चांदी 117500 |