Gold Silver

इस बार भर्ती परीक्षाओं में केरल मॉडल लागू करेगी सरकार

बीकानेर. सरकार इस बार भर्ती परीक्षाओं में केरल मॉडल लागू करेगी। इसके लिए चार सदस्यो की टीम केरल दौरे पर है। शनिवार शाम तक अध्ययन के बाद वापस कमेटी आएगी। आगामी तीन-चार दिन में सरकार को रिपोर्ट सौपेंगे। कमेटी में कार्मिक विभाग जेएस रामनिवास मेहता, एसपीसिंह, कृषि विपणन जेएस जयसिंह, आरपीएससी से डीएस सत्यनारायण शर्मा शामिल है।

Join Whatsapp 26