
इस बार रविवार को भी होगी आठवीं बोर्ड की परीक्षा,संशोधित टाइम टेबल जारी






खुलासा न्यूज,बीकानेर। आमतौर पर रविवार या सरकार की ओर से घोषित अवकाश पर प्रवेश परीक्षा या नौकरी से संबंधित परीक्षाएं आयोजित होती आई है। लेकिन शायद पहली बार ऐसा होगा कि आठवीं बोर्ड की परीक्षा रविवार को आयोजित होगी। प्रारंभिक शिक्षा एवं पंचायतीराज की ओर से आठवी बोर्ड की परीक्षाओं में किये गये संशोधन में हिन्दी विषय की परीक्षा अब 9 मई रविवार को होनी तय की गई है। जबकि इस दिन रविवार है। शिक्षा निदेशक प्राशि की ओर से शुक्रवार को जारी संशोधित परीक्षा कार्यक्रम में आठवीं बोर्ड की परीक्षाएं अब सुबह 8.30 बजे से 11 बजे तक होगी। 5 मई से शुरू होने वाली यह परीक्षाएं 29 मई तक चलेगी। जिसके तहत 5 मई बुधवार को अंग्रेजी,9 मई रविवार को हिन्दी,12 मई को गणित,24 मई को विज्ञान,28 मई को सामाजिक तथा 29 मई को तृतीय भाषा के पेपर होंगे।


