
इस बार इतने दिनों का होगा सावन, 10 जुलाई के बाद मांगलिक कार्यक्रमों पर ब्रेक






बीकानेर. इस साल 29 दिन का सावन मास होगा। जबकि इस साल 117दिन का चार्तुमास रहेगा। 10 जुलाई को देवशयनी एकादशी है। इसी के साथ मांगलिक कार्यक्रमों पर ब्रेक लग जाएगा। 4 नवंबर को देवउठनी एकादशी है, लेकिन देवउठनी एकादशी पर शुक्र तारा अस्त रहेगा। इसी के चलते इस अबूझ मुहूर्त में मांगलिक आयोजनों से परहेज हो सकता है। 11 अगस्त को रक्षा बंधन होगा। 30 जून को गुप्त नवरात्रि शुरू, श्रावण मास की शुरूआत 13 जुलाई को स्नान-दान पूर्णिमा के अगले दिन 14 जुलाई से होगी। 9 जुलाई से 25 नवंबर तक मुहुर्त नहीं होने चलते विवाह की शहनाई नहीं बजेगी। पंडितों की मानें तो 2,3,5,6 और 8 जुलाई को शुभ मुहूर्त रहेंगे।


