इस बार दशहरे पर नहीं सुनाई देगी रावण परिवार की दहाड़

इस बार दशहरे पर नहीं सुनाई देगी रावण परिवार की दहाड़

खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण व सरकारी एडवाजरी की अनुपालना के लिये बीकानेर में लगाई गई धारा 144 को देखते हुए इस बार रावण दहन नहीं किया जाएगा। बीकानेर दशहरा कमेटी के सदस्यों ने निर्णय लेते हुए इस संदर्भ में जिला प्रशासन को इसकी सूचना का ज्ञापन प्रेषित किया है। संरक्षक सुभाष मित्तल की अगुवाई में जिला कलक्टर नमित मेहता से मिले शिष्टमंडल ने बताया कि कोविड-19 महामारी का प्रकोप पूरे विश्व पर मंडराया हुआ है। केन्द्र एवं राज्य सरकार की गाईड लाईन अनुसार किसी भी प्रकार के धार्मिक एवं सामाजिक आयोजन पर 50 से ज्यादा व्यक्ति एक साथ एक स्थान पर एकत्र नहीं रह सकते है। इसकी अनुपालना करते हुए इस बार बीकानेर दशहरा कमेटी इस उत्सव को नहीं मनाएगी। आपको बता दे कि प्रतिवर्ष कमेटी जिला प्रशासन के सहयोग से प्रतिवर्ष डॉ0 करणी सिंह स्टेडियम में दशहरा उत्सव का आयोजन करती आ रही है। यहीं नहीं दशहरा उत्सव पर कमेटी द्वारा सचेतन झॉकियां नहीं निकलेगी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |