
इस बार रुक सकती है एक लाख से अधिक पेंशनर्स की पेंशन, नहीं हुआ है वेरिफिकेशन, अब सिर्फ चार दिन शेष





खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना अन्तर्गत 2 लाख 55 हजार 936 पेंशनरों को पेंशन का लाभ मिल रहा है, लेकिन इनमें एक लाख पेंशनर्स की पेंशन अगले महीने रुक सकती है। दरअसल, एक लाख एक हजार से ज्यादा पेंशनर्स ने अपना भौतिक सत्यापन नहीं करवाया है, जिससे इस बार पेंशन रोकने का निर्णय हुआ है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक एल.डी. पंवार ने बताया कि प्रतिवर्ष नवम्बर व दिसम्बर माह में पेंशनर्स को वार्षिक भौतिक सत्यापन करवाना अनिवार्य होता है। अभी तक 1 लाख 54 हजार 290 सामाजिक सुरक्षा पेंशनर्स का वार्षिक भौतिक सत्यापन करवाया गया है। अभी भी 1 लाख 1 हजार 646 पेंशनर्स का वार्षिक भौतिक सत्यापन शेष है। शेष रहे पेंशनर्स को 31 दिसम्बर 2023 से पूर्व भौतिक सत्यापन करवाया जाना अति-आवश्यक है अन्यथा पेंशन रुक सकती है।
ऐसे करवा सकते हैं भौतिक सत्यापन
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक ने बताया कि पेंशन धारक द्वारा अपने वार्षिक भौतिक सत्यापन ई-मित्र कियोस्क, राजीव गांधी सेवा केन्द्र, ई-मित्र प्लस आदि केन्द्रों पर बॉयोमेट्रिक से करवाया जा सकता है। वार्षिक भौतिक सत्यापन के लिए विकसित एंड्रॉयड मोबाइल एप Rajasthan Social Pension and Aadhar FaceRD के माध्यम से लाभार्थी के फेस रिकाग्निशन के आधार पर किया जा सकेगा। यह सुविधा नि:शुल्क है। किसी पेंशनर का वार्षिक भौतिक सत्यापन नहीं होने की स्थिति में पेंशनर को संबंधित पेंशन स्वीकृतिकर्ता अधिकारी (उप खण्ड अधिकारी एवं विकास अधिकारी) के सामने व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होता है। पेंशन स्वीकृतिकर्ता अधिकारी द्वारा पेंशन पोर्टल पर लॉगिन कर संबंधित पेंशनर का पीपीओ नम्बर दर्ज करने पर रजिस्टर्ड मोबाइल पर प्राप्त ओटीपी के आधार पर भौतिक सत्यापन किया जा सकेगा।

