
राजस्थान में इस बार कई की शुरुआत में फरवरी की सर्दी जैसा अहसास







जयपुर। राजस्थान में इस बार मई की शुरुआत फरवरी की सर्दी जैसी हुई। बारिश, ओलों और आंधी से राज्य के कई शहरों में रात का तापमान 20 डिग्री और दिन का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया। जयपुर, उदयपुर, कोटा समेत कई शहरों में 12 साल में पहली बार मई में इतनी ठंडी रात रही। वहीं, बरसात से जगह-जगह पानी भरने की भी जानकारी सामने आई है। करौली में तेज बहाव में तीन बच्चों समेत 6 लोग फंस गए। बाड़मेर में अस्पताल में पानी भर गया।
पिछले 24 घंटे की रिपोर्ट देखें तो जयपुर, टोंक, उदयपुर, कोटा, भीलवाड़ा, चित्तौडग़ढ़, सीकर, चूरू, झुंझुनूं, गंगानगर, हनुमानगढ़, जोधपुर, पाली, करौली, सवाई माधोपुर, बीकानेर, झालावाड़, बूंदी, बाड़मेर, जालोर समेत कई जगहों पर 2 इंच तक बरसात हुई। मौसम विभाग का अनुमान है कि 3 मई तक राजस्थान में इसी तरह का मौसम बना रह सकता है। 4 मई से प्रदेश में मौसम साफ होगा और तापमान बढऩे लगेगा।
नाले के बहाव में 3 बच्चों समेत 6 लोग फंसे
करौली जिले में रविवार को कई इलाकों में बेमौसम बरसात हुई। इस दौरान करणपुर क्षेत्र में दो घंटे तक हुई तेज बारिश से भकूला नाला में तेज बहाव आ गया और 3 बच्चों समेत 6 लोग फंस गए। इन लोगों ने पानी के बहाव में बहकर आए पेड़ को पकडक़र अपनी जान बचाई।
काफी देर बाद जब उनकी चीख पुकार एक चरवाहे ने सुनी तो उसने ग्रामीणों को बताया। लोगों की सूचना पर पुलिस पहुंची, लेकिन रास्ता बंद होने से पुलिस मौके पर नहीं पहुंच सकी। इसके बाद ग्रामीणों ने अपने स्तर पर प्रयास कर सबको बाहर निकाला। नाले में पानी आने से करणपुर-मंडरायल रोड करीब 5 घंटे बंद रहा।
बाड़मेर के अस्पताल में भरा पानी
बाड़मेर जिले के समदड़ी कस्बे में रविवार रात हुई तेज बारिश से हॉस्पिटल, अंडर ब्रिज सहित कई इलाकों में पानी भर गया है। समदड़ी के सरकारी हॉस्पिटल में करीब एक से डेढ़ फीट तक पानी भर गया। पानी भर जाने से मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, डॉक्टरों का कहना कि हॉस्पिटल बिल्डिंग नीचे होने के कारण बारिश होने पर हर साल पानी भर जाता है। नई बिल्डिंग का निर्माण हो रहा है, जल्द ही वहां पर शिफ्ट हो जाएगी।


