सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों में इस बार सीयूसेट से होंगे दाखिले - Khulasa Online सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों में इस बार सीयूसेट से होंगे दाखिले - Khulasa Online

सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों में इस बार सीयूसेट से होंगे दाखिले

नई दिल्ली। केंद्रीय विश्वविद्यालयों में पढऩे का सपना संजोए छात्रों को नए शैक्षणिक सत्र से बड़ी राहत मिलने वाली है। उन्हें केंद्रीय विश्वविद्यालयों में दाखिले के लिए अब भटकना नहीं पड़ेगा। न ही इसके लिए उन्हें अलग-अलग आवेदन करने की जरूरत होगी, बल्कि एक आवेदन से ही अब सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों में दाखिला संभव होगा। शिक्षा मंत्रालय ने इस बार सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों में संयुक्त प्रवेश परीक्षा (सीयूसेट) के जरिये दाखिले की तैयारी पूरी कर ली है। जिसकी घोषणा अगले हफ्ते तक हो जाएगी।
नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) की सिफारिश के बाद शिक्षा मंत्रालय ने पिछले साल ही इसके अमल की पूरी तैयारी की थी। हालांकि उस समय सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों के तैयार न होने से इसे सिर्फ बारह केंद्रीय विश्वविद्यालयों में ही आजमाया गया था। जिसके अच्छे परिणाम भी देखने को मिले। बड़ी संख्या में छात्रों को इस व्यवस्था से पसंद के कोर्सों में दाखिले का मौका मिला।
शिक्षा मंत्रालय के मुताबिक इस बार सभी 45 केंद्रीय विश्वविद्यालयों में स्नातक स्तर के दाखिले संयुक्त प्रवेश परीक्षा से ही होंगे। विश्वविद्यालयों ने भी इसकी सहमति दे दी है। साथ ही इसे लेकर अपनी तैयारी भी पूरी कर ली है। यह परीक्षा संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) व राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) जैसी परीक्षा की तर्ज पर ही होगी। जहां मेरिट के आधार पर ही छात्रों को दाखिला मिलेगा। इस परीक्षा को कराने का जिम्मा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ( एनटीए) के पास रहेगा। जेईई मेंस व नीट की परीक्षाएं भी एनटीए ही कराता है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26