
200 नहीं 199 विधायक ही पहुचेंगे इस बार भी विधानसभा में






खुलासा न्यूज,बीकानेर। राजस्थान में ये तीसरी बार है जब 200 विधानसभा की बजाए 199 पर ही चुनाव होंगे। लगातार तीसरी बार यह संयोग बना है कि चुनाव से ऐनवक्त पहले ही ऐसा हुआ। ऐसा पहले दो बार हो चुका है। जब उम्मीदवारों की मौत हो जाने के कारण 199 सीटों पर ही चुनाव हुए थे। इस बार करणपुर से विधायक गुरमीत सिंह कुन्नर की इलाज के दौरान दिल्ली में मौत हो गयी है। जिसके बाद फिर से राजस्थान में 199 पर वोट होंगे। बता दे कि कुन्नर पूर्व मंत्री भी रह चुके है। बता दे कि इससे पहले 2013 और 2018 में बसपा उम्मीदवारों के निधन की वजह से एक साथ चुनाव नहीं हुए। 2013 के विधानसभा चुनाव की वोटिंग से पहले चूरू से बसपा उम्मीदवार जेपी मेघवाल का निधन हो गया था, इसलिए चूरू में नई सरकार बनने के बाद वोटिंग हुई थी, इस चुनाव में राजेंद्र राठौड़ जीते थे। वहीं, 2018 में अलवर के रामगढ़ से बसपा उम्मीदवार लक्ष्मण सिंह के निधन की वजह से चुनाव स्थगित हुआ। रामगढ़ सीट पर गहलोत सरकार बनने के बाद चुनाव हुआ जिसमें कांग्रेस उम्मीदवार सफिया जुबैर जीतीं।


