दीपोत्सव इस बार भी पांच की जगह छह दिवसीय होगा

दीपोत्सव इस बार भी पांच की जगह छह दिवसीय होगा

बीकानेर । दीपोत्सव इस बार भी पांच की जगह छह दिवसीय होगा। इसके चलते व्यापारियों के चेहरे खिले हुए हैं। दीपावली महापर्व धनतेरस से भैया दूज तक चलता है। अमूमन यह दीपोत्सव पांच दिन का होता है, लेकिन इस बार छह दिन का होगा। गौरतलब है कि वर्ष 2022 में सूर्य ग्रहण के कारण दिवाली उत्सव पांच की जगह छह दिन चला और इस बार सोमवती अमावस्या के कारण छह दिन यह पर्व चलेगा।
महालक्ष्मी के पूजन का महापर्व इस बार 12 नवम्बर को मनाया जाएगा। पंडित हनुमान महाराज व बाबू महाराज ने बताया कि इस बार चतुर्दशीयुक्त अमावस्या प्रदोष कालीन होने से दीपावली पर्व 12 नवम्बर को मनाया जाएगा। दिवाली प्रदोष कालीन और निशीथकालीन अमावस्या में मनाना शास्त्र सम्मत रहता है। इस दिन अमावस्या तिथि दोपहर 2.44 बजे से शुरू होगी जो 13 नवम्बर को दोपहर 2.56 बजे तक रहेगी।
भाई दूज का पर्व 15 को
15 नवम्बर को भाई दूज तिथि दोपहर 1.50 बजे तक रहेगी। उदयकालीन द्वितीया तिथि बुधवार को होने से इसी दिन भैया दूज का पर्व भी मनाया जाएगा। इसे यम द्वितीया और भ्रातृद्वितिया भी कहते हैं। इस दिन यमुना स्नान करने का महत्व है।
स्वागत में सजे बाजार
दीपावली को लेकर हर वर्ग में उत्साह है। इसके चलते बाजारों में भी रौनक है। शहरों से गांवों तक अभी से खुशियां नजर आ रही है। इसके चलते व्यापारियों ने भी दीपोत्सव को लेकर तैयारियां की है। दुकानदार ग्राहकों की मांग के अनुसार वस्तुएं मंगवा रहे हैं।सोमवती अमावस्या होगा दान पुण्य13 नवम्बर को अमावस्या तिथि दोपहर 2.56 बजे तक होने से इस दिन उदयकालीन सोमवती अमावस्या रहेगी। सोमवती अमावस्या पर दान पुण्य का दौर चलेगा। 14 नवम्बर को अन्नकूट एवं गोवर्धन पूजा का आयोजन होगा। प्रतिपदा तिथि 14 नवम्बर को दोपहर 2.37 बजे तक रहेगी। उदयकालीन प्रतिपदा तिथि होने से मंगलवार को अन्नकूट महोत्सव मनेगा।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90300 रेट , 22 कैरट 95300 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90300 रेट , 22 कैरट 95300 चांदी 117500 |