Gold Silver

बीकानेर से लेकर आया यह चीज, पैंट की जेब में रखकर डिलीवरी देने गया युवक, पुलिस ने किया गिरफ्तार

बीकानेर. अनूपगढ़ में नशे की रोकथाम के लिए पुलिस प्रशासन के द्वारा प्रहार ऑपरेशन शुरू किया गया है। अनूपगढ़ में सीमा सुरक्षा बल और अनूपगढ़ पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए एक अफीम तस्कर को पकड़ा है। अफीम तस्कर से 1 किलो 100 ग्राम अफीम भी बरामद की गई है और एनडीपीएस में मामला दर्ज कर लिया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार अफीम तस्करी के आरोप में पकड़ा गया युवक जोधपुर जिले के गांव मुंजासर लोहावट का निवासी हैण् सीमा सुरक्षा बल को जानकारी मिली थी कि नशे की तस्करी करने के लिए एक युवक अनूपगढ़ में अफीम की डिलीवरी देने के लिए बीकानेर से आ रहा है। इस पर सीमा सुरक्षा बल और अनूपगढ़ पुलिस ने अनूपगढ़ के गांव 22 रोड पर पुलिया के पास नाकाबंदी की। नाकाबंदी के दौरान अनूपगढ़ की आदर्श कॉलोनी की ओर से एक युवक आता हुआ दिखाई दिया। पुलिया के पास नाकाबंदी देख युवक मौके से भागने का प्रयास करने लगा मगर सीमा सुरक्षा बल और पुलिस के जवानों ने युवक का पीछा कर उसे पकड़ लिया।

पीले रंग के पैकेट में मिली अफ ीम
युवक को पकड़ने के बाद जब उसकी तलाशी ली गई तो युवक के पास एक बैग मिलाए जिसमें पीले रंग का पैकेट थाण् युवक से जब उसका नाम पूछा गया तो उसने अपना नाम सुरेश कुमार पुत्र हनुमान राम गांव मुंजासर जिला जोधपुर बतायाण् पूछताछ के दौरान आरोपी सुरेश कुमार ने बताया कि पैकेट में अफीम है और वह इसे बीकानेर से लाया है। इस अफीम की वह अनूपगढ़ में डिलीवरी करने वाला था। पैकेट में 1 किलो 100 ग्राम अफीम मिली है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और उस व्यक्ति का पता लगाने का प्रयास कर रही है, जिसे संदीप अफीम डिलीवरी करने वाला था। सीमा सुरक्षा बल और पुलिस के कारण अनूपगढ़ में बड़ी मात्रा में अफीम तस्करी करने वाला आरोपी पकड़ा गया है। अनूपगढ़ पुलिस थाने में मामला दर्ज कर मामले की जांच रामसिंहपुर एसएचओ को सौंप दी गई है।

क्या कहना है पुलिस का
अनूपगढ़ पुलिस थाने के एसआई राम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी युवक से पूछताछ जारी है। पूछताछ के दौरान जिस व्यक्ति को यह अफीम बेचने आया था उसके बारे में तस्दीक की जा रही है शीघ्र ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया।

 

Join Whatsapp 26