[t4b-ticker]

धर्मशाला पर रहती है इस चोर की नजर,अब तक तीन चोरियों का हुआ खुलासा

खुलासा न्यूज,बीकानेर। एक ऐसा चोर पुलिस की पकड़ में आया है जो कि धर्मशाला में ठहरने वाले लोगों को अपना निशाना बनाता और काम करने के बाद रफ्फू-चक्कर हो जाता था। पुलिस ने चुरू के तेतरवाला बोधेरा के रहने वाले सुरेश को इस सम्बंध में गिरफ्तार किया था। अब उससे पुछताछ में धर्मशालाओं में हुई चोरियों के बारे में खुलासे हो रहे है। अब पता चला है कि कोलायत ही नहीं उसने श्रीडूंगरगढ़ और बीकानेर शहर की धर्मशालाओं में भी हाथ साफ किया था। चूरू के रहने वाले सुरेश के खिलाफ ये तीसरा मामला एक सप्ताह में दर्ज हुआ है। उसने कोटगेट थाने के ठीक सामने स्थित मोहता धर्मशाला में भी चोरी की थी।

Join Whatsapp