रिमोट प्रॉक्टर्ड मोड में आयोजित होगी यह परीक्षा - Khulasa Online रिमोट प्रॉक्टर्ड मोड में आयोजित होगी यह परीक्षा - Khulasa Online

रिमोट प्रॉक्टर्ड मोड में आयोजित होगी यह परीक्षा

खुलासा न्यूज,बीकानेर। कंपनी सचिव कार्यकारी प्रवेश परीक्षा 29 अगस्त को रिमोट प्रॉक्टर्ड मोड के माध्यम से आयोजित की जाएगी। द इंस्टीटयूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया ने शनिवार को पहला परीक्षण केन्द्रों पर आयोजित करने के बजाय रिमोट प्रॉक्टर्ड मोड पर लेने का निर्णय लिया है। कॉपर्रेट संचार और अन्तर्राष्ट्रीय मामले की निदेशक प्रीति कौशिक बैनजी ने बताया कि सभी पात्र उम्मीदवारों को घर या किसी अन्य सुविधा जनक स्थान से लैपटॉप अथवा डेस्कटॉप के माध्यम से परीक्षा के लिये उपस्थित होने की अनुमति होगी। हांलाकि उम्मीदवरों को स्मार्ट फोन/टैबलेट आदि के माध्यम से परीक्षा के लिये उपस्थित होने की अनुमति नहीं दी जाएगी। सीएसईईटी के ऑनलाइन टेस्ट का कम्प्यूटर आधारित एमसीक्यू हिस्सा,सीएसईईटी की मौजूदा संरचना के अनुसार ही रहेगा। लेकिन विवा वोस भाग,पहले सीएसईईटी के लिये लागू नहीं होगा और तदनुसार पेपर 4 का कुल योग 50 अंक का होगा। जिसमें करेंट अफेयर्स,प्रेजेन्टेशन और कम्यूनिकेशन स्किल के सवाल होंगे। 120 मिनट की इस परीक्षा में बिजनेस कम्यूनिकेशन ,लीगल एप्टीटयूड और लॉजिकल रीजनिंग,इकनोमिक और बिजनेस पर्यावरण के भी के 35 प्रश्न 50 अंकों के प्रश्न होंगे।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26