
मूंछ वाले महादेव… 250 साल पुराना है ये मंदिर, एक साथ होते है 27 शिवलिंग के दर्शन






बीकानेर. आमतौर पर आप ने लोगों को भगवान शिव की शिवलिंग की पूजा करते देखा होगा, लेकिन क्या कभी आपने भगवान शिव की मूंछ वाली प्रतिमा देखी है. आज हम आपको एक ऐसे मंदिर के बारे में बताने जा रहे है. जहां महादेव मूंछों सहित विराजित है. ये बात सुनने में भले ही अजीब लग रही हो, लेकिन यह सच है. बीकानेर से 20 किलोमीटर दूर देवीकुण्ड सागर गांव में छह मंदिर नाम से काफी प्रसिद्ध है. यहां गौरीशंकर महादेव की प्रतिमा है और वो भी मूंछ वाली. महादेव जी की गोद में पार्वती जी विराजमान है और गणेश जी भी है. इसके अलावा इस मंदिर में एक साथ 27 शिवलिंग के दर्शन करने को मिलेंगे. इस मंदिर में दर्शन करने के लिए दूर दूर से लोग आते है.
पुजारी रमेश सेवग ने बताया कि यह मंदिर करीब 250 साल पुराना मंदिर है. इस मंदिर में दर्शन करने के लिए राजा महाराजा भी आते थे. इस मंदिर में जो भी लोग मनोकामना मांगते है तो वो पूरी होती है. गौरीशंकर महादेव बीच में विराजमान है. यहां 12 शिवलिंग एक तरफ है तो वही दूसरी तरफ 12 शिवलिंग है. इसके अलावा नीचे पार्वती जी के हाथ में गणेश, दूसरे हाथ में शिवलिंग है, तीसरे हाथ में कमंडल और चौथे हाथ में माला है.
कई साल पुराना है ये मंदिर
वे बताते है कि यहां गौरीशंकर महादेव जी की शिवलिंग के अलावा प्रतिमा भी बनी हुई है और महादेव जी मूंछ भी बनी हुई है. यह मूंछ राजा महाराजा के समय से ही बनी हुई है. गौरीशंकर महादेव जी प्रतिमा की गोद में पार्वती जी विराजमान है. इसके साथ ही गणेश जी भी विराजमान है.इस मंदिर परिसर में भगवान गणेश की प्रतिमा है जहां गणेश जी की ललाट पर चंद्रमा है. इसके अलावा भगवान सूर्यनारायण का मंदिर, बद्रीनाथ, भगवान गोवर्धन नाथ, सखी गोपाल जी का भी मंदिर बना हुआ है. पुजारी रमेश सेवग बताते है कि कई साल पुराना यह मंदिर अब जर्जर स्थिति में है. ऐसे में यह मंदिर काफी भी धसकने और मंदिर का एक हिस्सा गिरने की संभावना है.


