
175 साल पुराना है ये मंदिर, केदारनाथ के पहाड़ों जैसा मिलेगा एहसास, चार मुखी महादेव की प्रतिमा है मुख्य आकर्षण







बीकानेर में कई ऐसे मंदिर है जो काफी अनोखे और आधुनिक है. इनमें से बीकानेर में एक ऐसा मंदिर भी है जो केदारनाथ महादेव मंदिर जैसा एहसास करवाता है. हम बात कर रहे है बीकानेर में गंगाशहर स्थित तेरापंथ भवन के सामने केदारनाथ महादेव मंदिर की. हालांकि यह मंदिर काफी पुराना है, लेकिन इस मंदिर का जीर्णोद्वार करके अब इसे नए तरीके से बनाया गया है. इस मंदिर में महादेव जी की मूर्ति चार मुखी है. ऐसे में भक्त जो भी अपनी मनोकामना लेकर आते है वो पूरी होती है. यहां रोजाना सैकड़ो लोग दर्शन करने आते है.
पुजारी किशनलाल सेवग और राज सेवग ने बताया कि यह मंदिर 175 साल पुराना है. पहले यह मंदिर रामेश्वर नाथ महादेव मंदिर था. फिर इस मंदिर का जा जीर्णोद्वार करके नया मंदिर बनाया गया. श्री फ़ौजराज बांठिया पार्श्वनाथ जैन मंदिर ट्रस्ट की ओर से यह मंदिर संचालित हो रहा है. करीब ढाई साल पहले इस मंदिर का जीर्णोद्वार किया गया. इस मंदिर में तीन समय आरती होती है और दो समय श्रृंगार होता है.
मकराना के खास पत्थरों से बना ये मंदिर
इस मंदिर की छत पर एक वॉल पेपर लगाया गया है. इस वॉल पेपर में बर्फ और पहाड़ दिखाए गए है. जिससे इस मंदिर में केदारनाथ महादेव मंदिर की तरह एहसास आए. इसके पास में लाइटें भी लगाई हुई है. जिससे यह रात में एक दम आकर्षक लगता है.
इस मंदिर को देखने और दर्शन करने के लिए रोजाना सैकड़ों लोग आते है. बता दें कि इस मंदिर परिसर में केदारनाथ महादेव की तरह नंदी भी निज मंदिर के बाहर है. इस परिसर में शिव परिवार, दुर्गा माता जी का मंदिर, श्रीनाथ जी प्रतिमा, राम दरबार, राधा कृष्णा और हनुमान जी का मंदिर बनाया गया है. इसके अलावा गणेश जी प्रतिमा भी है. यह मंदिर मकराना के पत्थर से बना हुआ है.

