
बीकानेर के इस तहसील में सबसे कम रहा तापमान, 3 डिग्री तक पहुंचार पार




बीकानेर के इस तहसील में सबसे कम रहा तापमान, 3 डिग्री तक पहुंचार पार
बीकानेर बीकानेर जिले का लूणकरनसर बीती रात राजस्थान में सबसे ठंडा रहा। यहां न्यूनतम तापमान महज 3.2 डिग्री सेल्सियस रहा। इसके विपरीत बीकानेर शहर में पारा 10.2 डिग्री सेल्सियस रहा। बीकानेर से तीन गुना ज्यादा सर्दी लूणकरनसर में थी। न सिर्फ लूणकरनसर बल्कि अधिकांश ग्रामीण क्षेत्रों में कड़ाके की सर्दी शुरू हो चुकी है।
मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक लूणकरनसर राज्य का सबसे ठंडा कस्बा रहा। माना जा रहा है कि श्रीडूंगरगढ़, कोलायत, पूगल, छत्तरगढ़ सहित अन्य क्षेत्रों में भी सर्दी की कमोबेश ऐसी ही स्थिति है। ग्रामीण क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान कम रहा रहा है लेकिन अधिकतम पारा दोनों क्षेत्रों में समान रूप से बढ़ रहा है। श्रीडूंगरगढ़ में भी सर्दी बढ़ी है। चूरू में न्यूनतम पारा पांच डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है और श्रीडूंगरगढ़ चूरू से काफी नजदीक है।
दिन व रात के पारे में भी बड़ा अंतर है। दिन का पारा रात की तुलना में तीन गुना के आसपास है। ये ही कारण है कि दिन में लोग स्वेटर नहीं पहन पाते लेकिन रात को गर्म कपड़ों का सहारा लेना पड़ रहा है। तापमान में बड़ा अंतर होने के कारण सर्दी-जुकाम और बुखार के रोगी भी लगातार बढ़ रहे हैं। वैसे मौसम विभाग का मानना है कि गुरुवार से बीकानेर में शीत लहर की शुरू हो सकती है। जिससे न्यूनतम तापमान में काफी कमी आ सकती है। बीकानेर शहर में भी पारा जल्द ही पांच डिग्री के आंकड़े को छू सकता है।




