पीबीएम कैंपस में लगेगा ये सिस्टम, मेंटिनेंस पर खर्च होंगे इतने लाख रुपए

पीबीएम कैंपस में लगेगा ये सिस्टम, मेंटिनेंस पर खर्च होंगे इतने लाख रुपए

पीबीएम कैंपस में लगेगा ये सिस्टम, मेंटिनेंस पर खर्च होंगे इतने लाख रुपए

बीकानेर। संभाग के सबसे बड़े पीबीएम हॉस्पिटल में फायर सिस्टम लगाने पर करीब 25 करोड़ रुपए खर्च होंगे। पीडब्ल्यूडी ने इसका एस्टीमेट तैयार का एसपी मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल को सौंप दिया है। संभागीय आयुक्त विश्राम मीणा ने शनिवार को इस संबंध में बैठक लेकर फायर सिस्टम लगाने का काम जल्दी शुरू करने के निर्देश दिए हैं। पीबीएम हॉस्पिटल की मेन बिल्डिंग सहित अलग-अलग 18 ब्लॉक में फायर सिस्टम लगाने पर करीब 25 करोड़ रुपए खर्च होंगे। पीडब्ल्यूडी की इलेक्ट्रिकल विंग ने हॉस्पिटल का सर्वे करने के बाद एसपी मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. सुरेंद्र कुमार वर्मा को एस्टीमेट सौंप दिया है।

इसके बजट प्रस्ताव तैयार कर अब राज्य सरकार को भेजे जाएंगे। सर्वे रिपोर्ट में हॉस्पिटल में स्प्रिंकलर और फायर डिटेक्शन सिस्टम लगाने का सुझाव दिया गया है। इसके साथ ही सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक की बिल्डिंग में फायर सिस्टम की मेंटिनेंस के लिए 50 लाख रुपए सालाना खर्च के प्रस्ताव बनाए गए हैं। इसमें सिस्टम की एएमसी भी शामिल हैं। वर्तमान में एसएसबी में निर्माण कार्य चल रहा है। वहां का फायर सिस्टम भी खराब पड़ा है। हार्ट हॉस्पिटल और 16 नंबर ओपीडी ब्लॉक में भी फायर सिस्टम की मेंटिनेंस के प्रस्ताव तैयार किए गए हैं। इलेक्ट्रिक डिवीजन के एईएन पीयूष सिंह ने बताया कि पीबीएम की मेन बिल्डिंग काफी पुरानी है। इसकी वायरिंग भी पुरानी है। वहां काम करने से पहले वायरिंग बदलनी होगी। प्रिंसिपल को बता दिया गया है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |