Gold Silver

बीकानेर के डॉक्टर्स की ये जिद, हर कोई चाहेगा हो साकार

बीकानेर। बीकानेर के बड़े मैदान में शामिल होने के बावजूद अब तक खिलाडिय़ों की प्राथमिकता से दूर रहा मेडि़कल कॉलेज मैदान की कायापलट होने वाली है। क्योंकि अब यहां के कुछ डॉक्टरों ने आगे आकर इसको सुधारने का बीड़ा उठाया है। जी हां, कंकड़ पत्थर और ऊबड़ खाबड़ इस मैदान को सुधारने के साथ ही इसको हरी दूब लगाने के साथ ही पूरी तरह से हरा भरा करने के लिए मंगलवार को बीएसएफ के जवानों का सहयोग लेते हुए डॉक्टरों ने इस काम को शुरू कर दिया। पहले दिन तकरीबन सौ से ज्यादा पेड़ लगाए गए हैं और अब तक ५५१ गड्ढ़े खोदे गए हैं।

नए पुराने सभी का लिया जाएगा सहयोग
मैदान को सुधारने के लिए अस्पताल के मेडिकल स्टूडेंस से लेकर वर्तमान में काम कर रहे डॉक्टरों के अलावा पुराने डॉक्टर्स का भी सहयोग लिया जाएगा और श्रमदान के साथ ही आर्थिक सहयोग लेकर मैदान को पूरी तरह से सुधारा जाएगा।

हो गई शुरूआत
मंगलवार को पीबीएम के पूर्व अधीक्षक डॉ. सतीश कच्छावा, डॉ. मुकेश बिनावरा, डॉ. नवल गुप्ता, डॉ. राकेश रावत, डॉ. सुनील हर्ष मेडिकल कॉलेज के जयकिशन अग्रवाल सहित मेडिकोज ने जेसीबी लगाकर जमीन को समतल कराने का काम किया और इसके बाद खोदे गए गड्ढ़ों में पौधारोपण किया।

Join Whatsapp 26