इस राज्य ने 31 जुलाई तक के लिए बढ़ा लॉकडाउन,जानिए क्या हैं शर्तें - Khulasa Online इस राज्य ने 31 जुलाई तक के लिए बढ़ा लॉकडाउन,जानिए क्या हैं शर्तें - Khulasa Online

इस राज्य ने 31 जुलाई तक के लिए बढ़ा लॉकडाउन,जानिए क्या हैं शर्तें

मुंबई।महाराष्ट्र में एक बार फिर लॉकडाउन की मियाद बढ़ गई है। राज्य में कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए उद्धव ठाकरे सरकार ने लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला लिया है। राज्य में अब 31 जुलाई तक के लिए लॉकडाउन बढ़ाने का ऐलान किया गया है। इससे पहले 30 जून तक के लिए लॉकडाउन बढ़ाया गया था। बता दें कि देश में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले
सभी कॉमेंट्स देखैंअपना कॉमेंट लिखेंराज्य के चीफ सेक्रटरी अजॉय मेहता की तरफ से लॉकडाउन बढ़ाने का आदेश जारी किया गया है। इस आदेश में कहा गया है कि राज्य में कोरोना वायरस के फैलने का खतरा लगातार बना हुआ है। इसलिए वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए जरूरी उपाय के तहत ये कदम उठाया जा रहा है। महामारी ऐक्ट 1897 की धारा-2 और आपदा प्रबंधन कानून 2005 के तहत पूरे महाराष्ट्र में 31 जुलाई 2020 मध्यरात्रि तक के लिए लॉकडाउन को बढ़ाया जाता है।
धारावी में एक समय कोरोना का संकट काफी गंभीर हो रहा था लेकिन यहां ट्रेसिंग, टेस्टिंग, आइसोलेशन और मेडिकल चेकअप ने दो ही महीने में पूरी की पूरी तस्वीर बदलकर रख दी है।
इन नियमों का करना होगा पालन
लॉकडाउन के दौरान अब तक जिस तरह जरूरी वस्तुओं की दुकानें (दूध, सब्जी और दवाइयां) खुलती रही हैं, उसी तरह उन्हें छूट जारी रहेगी। वहीं, ऑड-इवन डे में दूसरी दुकानों को भी खोला जा सकता है। इसके साथ ही दफ्तरों में सीमित संख्या में कर्मचारियों की उपस्थिति होगी। मिशन बिगिन अगेन के तहत राज्य सरकार के सभी विभागों को पहले जारी की गई गाइडलाइंस का सख्ती से पालने करने के निर्देश दिए गए हैं।
कोरोना पर भारत को जीत दिलाएगा रेलवे का ‘रक्षक कोच’ , रेलवे के रक्षक कोच में होगा कोरोना का इलाज। कोरोना से बचाएगा भारतीय रेलवे का ‘हॉस्पिटल ऑन व्हील्स’, गाज़ीपुर वाशिंग पिट एरिया में खड़े हैं रक्षक कोच
मुख्य सचिव की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि स्थानीय परिस्थितियों के मुताबिक संबंधित जिला कलेक्टर, म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन के कमिश्नर जरूरी प्रतिबंध लागू कर सकते हैं। इसके तहत वायरस के प्रसार को रोकने के लिए लोगों के आने-जाने और गैर जरूरी गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाया जा सकता है।
महाराष्ट्र में 1.64 लाख से ज्यादा पॉजिटिव केस
महाराष्ट्र कोरोना वायरस के मामलों में नए रेकॉर्ड बना रहा है। रविवार को राज्य में ष्टश1द्बस्र-19 के एक दिन में रेकॉर्ड 5,493 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में कुल कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,64,626 हो गई। इसके अलावा कोरोना संक्रमण से 156 लोगों की मौत हुई है। इससे राज्य में महामारी से जान गंवाने वालों का आंकड़ा बढ़कर 7,429 पहुंच गया।
एक दिन में कोविड-19 के 19,459 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,48,318 हो गई। वहीं, 380 और लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 16,475 पर पहुंच गया।केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार यह लगातार छठा दिन है जब कोरोना वायरस संक्रमण के 15 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं।
राज्य में अभी 70 हजार से ज्यादा ऐक्टिव केस
हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण से जान गंवाने वाले 156 लोगों में से 60 मौत बीते 48 घंटों के दौरान हुईं जबकि अन्य की मौत पहले हुई थी। रिपोर्ट में बताया कि राज्य में दिन में 2,230 लोगों ने कोरोना वायरस को मात दी। इन सभी लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। इससे राज्य में ठीक हुए लोगों की संख्या 86,575 हो गई है। राज्य में अब भी 70,607 मरीजों का इलाज चल रहा है। मुंबई में कोरोना वायरस संक्रमण के अब तक कुल 75,539 मामले सामने आए हैं। यहां महामारी से अब तक कुल 4371 लोगों की मौत भी हो चुकी है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26