कबाड़ के सामान से बना दी ये स्पेशल तिजोरी, ऐसे करती है काम

कबाड़ के सामान से बना दी ये स्पेशल तिजोरी, ऐसे करती है काम

‘आवश्यकता ही आविष्कार की जननी होती है’ यह कहावत हम सभी ने सुनी ही होगी. हम सभी ने देखा है कि लोग अपनी अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए कुछ ना कुछ नया जुगाड़ करते नजर आते रहते हैं. ऐसा ही एक जुगाड़ बीकानेर के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बीकानेर के दो स्टूडेंट्स ने किया है. उन्होंने अलार्म वाली तिजोरी बनाई है. जिससे बैंक में होने वाली तिजोरी की चोरी को रोक सकें.

इन दोनों स्टूडेंट्स का नाम रणवीर चौहान और राकेश गोदारा है. इन्होंने ये तिजोरी राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बीकानेर में व्यवसायिक कौशल दक्षता प्रदर्शनी में बनाया है. स्टूडेंट्स रणवीर चौहान ने बताया कि बैंक वाली तिजोरी बनाने का उद्देश्य है कि बैंक में चोरी की घटना होती रहती है. इस चोरी को रोकने के लिए वे इस बार अलार्म वाली तिजोरी बनाई है. अगर बैंक में चोर घुस जाए तो तिजोरी खोलते ही अलार्म बजने लग जाता है और बल्ब जग जाता है. जिससे चोरी को तुरंत रोका जा सकें. वे बताते है कि इस प्रोजेक्ट को बनाने के करीब दो दिन का समय लगा है. रणवीर ने बताया कि यह प्रोजेक्ट उसने और उसके दोस्त राकेश गोदारा ने मिलकर बनाया है.

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |