JioPhone के लिए लॉन्च हुआ यह खास ऐप, यूजर्स जीत पाएंगे स्पोर्ट्स बाइक

JioPhone के लिए लॉन्च हुआ यह खास ऐप, यूजर्स जीत पाएंगे स्पोर्ट्स बाइक

रिलायंस जियो ने अपने जियोफोन के लिए नए JioCricket ऐप को लॉन्च किया है. ये नया क्रिकेट ऐप लाइव स्कोर्स, मैच अपडेट्स, न्यूज और वीडियोज ऑफर करेगा. जियोक्रिकेट ऐप को जियोफोन और जियोफोन 2 पर KaiOS ऐप स्टोर के जरिए डाउनलोड किया जा सकता है. इस ऐप के जरिए यूजर्स को कई एक्टिविटीज में भी हिस्सा मिलेगा. इनमें विनर को प्राइजेज भी मिलेंगे. इनमें स्पोर्ट्स बाइक और 50,000 रुपये तक रिलांयस वाउचर्स शामिल होंगे.JioCricket ऐप नौ भाषाओं में उपलब्ध है. ये भाषाएं हिंदी, बंग्ला, मराठी, तेलुगु, तमिल, मलयालम, कन्नड़, गुजराती और अंग्रेजी हैं. इस ऐप में हर सेक्शन के लिए अलग टैब है.ऐप ओपन करते ही आपको लाइव स्कोर्स सेक्शन नजर आएगा. इसमें आप ऑनगोइंग मैच का अपडेटेड स्कोर देख पाएंगे. साथ ही होम स्क्रीन पर ही एक ट्रेंडिंग सेक्शन और गेम्स सेक्शन भी दिखाई देगा.JioCricket ऐप के दूसरे सेक्शन्स की बात करें तो ये न्यूज, गेम्स, वीडियो और फिक्चर्स हैं. साथ ही ऐप के जरिए जियोफोन यूजर्स जियो क्रिकेट प्ले अलॉन्ग भी खेल सकते हैं. जियो ने इस गेम को पिछले महीने IPL 2020 के साथ लॉन्च किया था.इस गेम के लिए यूजर्स को हर बॉल के लिए प्रेडिक्शन्स शेयर करनी होती है. जियो क्रिकेट प्ले अलॉन्ग गेम सारे जियो यूजर्से के लिए माय जियो ऐप के जरिए उपलब्ध है.इस ऐप में स्पेशल क्विज और डेली प्राइजेज भी होंगे, जिनमें यूजर्स हिस्सा ले पाएंगे. डेली प्राइजेज में 10,000 रुपये की वैल्यू के रिलायंस वाउचर्स, 1 साल का जियो रिचार्ज और जियोक्रिकेट प्लान शामिल होंगे. वीकली प्राइज में रिलायंस वाउचर्स के साथ TVS स्पोर्ट्स बाइक मिलेगा. जियो की ओर बंपर प्राइज के तौर पर 50,000 रुपये की वैल्यू के रिलायंस वाउचर्स भी दिए जाएंगे.

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |