
वेद व्यास का यह गाना नववर्ष पर मचायेंगा धूम, गाने का देखे वीडियों





बीकानेर। हर साल की भांति इस वर्ष में भारतीय नववर्ष के उपलक्ष में हिन्दू धर्मयात्रा का आयोजन किया जायेगा। इससे पहले शहर के गायक कलाकार अपने अपने गीतों से नववर्ष का स्वागत करते है। इसी क्रम में हर साल एक से बढक़र एक गीत गाकर नववर्ष का स्वागत करने में वेद व्यास भी पीछे नहीं रहते है उनकी आवाज और उनके गीत शहरवासियों दिल में बैठ जाते है। उनका गीत घर-घर भगवा छायेंगा सुपर हिट रहा। इस वर्ष भी उन्होंने गीत प्रस्तुत किया है जो 19 मार्च को लांच होगा। आपको बता दे वेद व्यास भाजयुमो के जिलाध्यक्ष भी है।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |