
कोरोना के चलते नहीं दौड़़ेगी इस समाज की गण्गौर






बीकानेर। कोरोना के चलते गण्गौर के कई कार्यक्रमों पर रोक लग गई है। इसके चलते इस वर्ष भी चौतीना कुआं से हर साल चौथ को भादाणी समाज की गणगौर की दौड़ होती है। इसे देखने के लिए हजारों लोग पहुंचते हैं। इस बार ऐसा नहीं होगा। भादाणी समाज के आनंद महाराज, बताया कि इस बार चौतीना कुआं से दौड़ नहीं होगी। प्रशासन से अनुमति नहीं मिली है। गणगौर चौतीना कुआं पानी पीने के लिए जाएगी या नहीं, यह शुक्रवार को समाज की सहमति से तय किया जाएगा। हर साल जूनागढ़ से शाही गणगौर की सवारी निकलती है। जहां चौतीना कुएं पर पानी पीने की रस्म निभाई जाती है। जूनागढ़ मैनेजर कर्नल देवनाथ सिंह ने बताया कि प्रशासन के आदेश पर इस बार जूनागढ़ में भरने वाला चौथ का गणगौर मेला नहीं भरेगा। गणगौर की सवारी भी बाहर नहीं निकलेगी। गढ़ के अंदर ही उसे घुमाया जाएगा और आम लोगों को अंदर प्रवेश नहीं दिया जाएगा। जस्सूसर गेट के अंदर श्री नृसिंह मंदिर पंचायत ट्रस्ट परिसर में बने पुराने कुएं पर बाली गवर को पानी पिलाने की रस्म निभाने के लिए सदियों से मेला भरता है। इस बार मेला नहीं भरेगा। मंदिर ट्रस्ट के श्रीलाल मोहता ने बताया कि कुएं के परिसर की साफ-सफाई करवा दी गई है। किसी भी प्रकार का मेला नहीं भरेगा। बालिकाएं सोशल डिस्टेंसिंग के साथ आए और अपनी गवर को प्रतिकात्मक रूप से पानी पिलाने की रस्म निभाने के साथ ही गवर संभलवाकर जाए।


