कोरोना मरीजों के लिए यह समाज कर रहा है अनेक व्यवस्थाएं,पढ़े पूरी खबर - Khulasa Online कोरोना मरीजों के लिए यह समाज कर रहा है अनेक व्यवस्थाएं,पढ़े पूरी खबर - Khulasa Online

कोरोना मरीजों के लिए यह समाज कर रहा है अनेक व्यवस्थाएं,पढ़े पूरी खबर

खुलासा न्यूज,बीकानेर। कोविड अस्पताल में भर्ती मरीजों ओर उनके परिजनों के लिए विश्नोई समाज के आरपार ग्रुप ने नि:शुल्क भोजन वितरण की व्यवस्था ओर विश्नोई धर्मशाला में परिजनों के रुकने की व्यवस्था की है।,मरीज के लिए 2 रोटी दाल/सब्जी और दूध दलिया मिलेगा और परिजनों के लिए 6 रोटी दाल सब्जी मिलेगी,भोजन ओर दूध पूर्णतह शुद्ध और घर का बना भोजन मिलेगा। ग्रुप सदस्यों
परिजनों से मेरा हाथ जोड़कर विनम्र निवेदन है जो अभी पेशेंट कोरोना संक्रमण से हॉस्पिटल भर्ती है उनके लिए खाना घर से न बुलवाये ओर और परिजन बार बार घर वापस न आये जाये जिससे बीमारी आपके घर ओर गांव तक न पहुंचे।
यह सेवा आर पार ग्रुप आपको हॉस्पिटल में ही देगा। जिस भी हॉस्पिटल में हो हॉस्पिटल का नाम बता दे हम आपके लिये भोजन की व्यवस्था करवा देंगे और निवेदन है कि कोई भी अपना सामान घर नहीं ले जाए और ना लाए।और घरवालों से अपने परिवार को देखते हुए अपने डब्बे टिफिन और समान वही रखे हॉस्पिटल में और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें मास्क लगाऐ । धन्यवाद आर पार ग्रुप सदैव आपकी सेवा में

भोजन व्यवस्था के लिए इन नंबर पर कॉल करे।
अरविंद विश्नोई 7049810193
निलेशजाड़ू विश्नोई 9111114567
राहुल विश्नोई 8602929294
ऑक्सिजन की व्यवस्था ओर बड़े सिलेंडर रिफिल के लिए नीचे दिए नंबर पर सम्पर्क करें।
परमानंद विश्नोई 9926474920
बृजमोहन विश्नोई 9691651061
भुजराम विश्नोई 9977361241
ब्लड ओर रक्तदान के लिए नीचे दिए गए नम्बर पर सम्पर्क करें ।
अनिल विश्नोई 9826923986
मनोज विश्नोई 9098350860
शांतिलाल विश्नोई 9977095581

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26