
यह वरिष्ठ विधायक होंगे प्रोटेम स्पीकर,आज दिलाई जाएगी शपथ






खुलासा न्यूज,बीकानेर।
राजस्थान की 16वीं विधानसभा की विधिवत शुरुआत जल्द होने जा रही है। वरिष्ठ विधायक कालीचरण सराफ को आज प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया गया है। उन्हें सोमवार शाम 4.30 बजे राज्यपाल कलराज मिश्र राजभवन में पद व गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। वहीं, उनके सहयोग के लिए तीन वरिष्ठ विधायकों का पैनल भी बनाया गया है। इसमें विधायक दयाराम परमार, प्रताप सिंह सिंघवी और डॉक्टर किरोडी लाल मीणा हैं। वहीं, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा दिल्ली दौरे पर हैं। इसके साथ ही राजस्थान में मंत्रिमंडल गठन की कवायद भी तेज हो गई। संभावना है इस हफ्ते 15-17 विधायक मंत्री के तौर पर शपथ ले सकते हैं। शर्मा ने दिल्ली के जोधपुर हाउस में राजस्थान के कई नेताओं ने मुलाकात की।


