काग्रेस के इस वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री का हुआ निधन, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शोक जताया

काग्रेस के इस वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री का हुआ निधन, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शोक जताया

काग्रेस के इस वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री का हुआ निधन, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शोक जताया

जयपुर। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, पूर्व मंत्री और पूर्व राज्यसभा सांसद अश्क अली टाक का आज इंतकाल हो गया। उन्हें सोमवार सुबह विद्याधर नगर स्थित कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक किया जाएगा। टाक लंबे समय से बीमार चल रहे थे।

टाक के निधन के पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित कई नेताओं ने शोक जतााया। गहलोत ने एक्स पर टाक के साथ फोटो पोस्ट करते हुए लिखा- अश्क अली के निधन का समाचार बहुत दुखद है। उन्होंने अपनी लम्बी राजनीतिक यात्रा में कई मुकाम हासिल किए।

टाक NSUI व यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष एवं अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन भी रहे थे। वो युवाओं में काफी लोकप्रिय थे।

अशोक गहलोत ने लिखा- अपने कार्यकाल में अश्क अली टाक ने प्रदेशभर में बहुत दौरे किए। इससे संगठन को मजबूती मिली। इस तरह के दौरे बहुत कम लोग कर पाते हैं। पार्टी ने जब भी उन्हें जो जिम्मेदारी दी, उसका उन्होंने अच्छी तरह निर्वहन किया। उनका जाना मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है।

सेहत संबंधी समस्याओं के बावजूद अश्क अली टाक पार्टी के सभी कार्यक्रमों में सक्रिय रूप से उपस्थित रहते थे। मैं प्रार्थना करता हूं कि अल्लाह जन्नत में उन्हें आला मुकाम अता करे एवं परिजनों को इस दुख को सहने की हिम्मत दें।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |