शहर की इस स्कूल ने कक्षा 1 से 9 तक के विद्यार्थियों को बुला रखा शाला में, अब प्रशासन ने किया सीज

शहर की इस स्कूल ने कक्षा 1 से 9 तक के विद्यार्थियों को बुला रखा शाला में, अब प्रशासन ने किया सीज

पाली। कोविड 19 की गाइड लाइन के अनुसार एक से आठ व नवमीं कक्षा के विद्यार्थियों को विद्यालय नहीं बुलाना है। इसके बावजूद जिले के कई स्कूल इस नियम का उल्लंघन कर रहे हैं। ऐसे में प्रशासनिक अधिकारियों ने कड़ी कार्रवाई करते हुए दो स्कूलों को सीज कर दिया।
शहर के निजी विद्यालयों में कक्षा एक से नवमीं तक के विद्यार्थियों को बुलाने की सूचना पर अतिरिक्त जिला कलक्टर चंद्रभान सिंह भाटी ने स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्यामसिंह चारण व सहायक निदेशक सोहनलाल भाटी के साथ हंस निर्वाण विद्यालय, आइमाता उच्च माध्यमिक विद्यालय, कंकु देवी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, एमएस कवाड़ इंटरनेश्नल स्कूल, रेम्बो पब्लिक स्कूल आदि स्कूलों का औचक निरीक्षण किया।
<श्च>इस पर आइमाता उच्च माध्यमिक विद्यालय, कंकु देवी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में रोक के बावजूद छोटी कक्षाओं के विद्यार्थियों को अध्ययन करवाया जा रहा था। इस पर अतिरिक्त जिला कलक्टर के आदेश पर नगर परिषद और शिक्षा विभाग की टीम ने दोनों विद्यालयों को सीज कर दिया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |