
शहर की यह सडक़ बन सकती है आपकी मौत के कारण






बीकानेर। शहर के जैन स्कूल के पास जाने वाली सडक़ पर कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है इस सडक़ के किनारे पूरी सडक़ कचरे से डटी हुई है जिससे आने जाने वाले राहगिरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। एक तरफ कचरा तो दूसरी तरफ बजरी की खान ढहने का खतरा हमेशा बना रहता है। अभी कुछ दिन पहले ही एक तरफ से बजरी की खान ढह गई उस समय बड़ा हादसा होते होते बचा है। बजरी खान ढहने के बाद आज तक मलबा तक नहीं हटाया है जिससे आज तक पूरी सडक़ पर बजरी की खान पड़ी है जिससे पूरी सडक़ जाम हो रखी है। इस बारे में कई बार प्रशासन को आमजन ने अवगत कराया लेकिन प्रशासन ने आज तक कोई ध्यान नहीं दिया है।


