
बीकानेर: इतने महीने से बंद है ये रोड, इतने दिन में ठीक करने के आदेश, लेकिन…




बीकानेर: इतने महीने से बंद है ये रोड, इतने दिन में ठीक करने के आदेश, लेकिन…
बीकानेर। दो महीने पहले एमएन इंस्टीटयूट से दीनदयाल सर्किल की ओर जाने वाली रोड को पूरी तरह खोद दिया और रास्ता बंद कर दिया। यहां सीवरेज का कुछ काम करना था। एक महीने तक खुदी रहने के बाद जब अतिरिक्त मुख्य अभियंता ने निरीक्षण किया तो फर्म ने 7 दिन में काम पूरा करने का वादा किया। फिर भी एक महीना और बीत गया मगर सड़क नहीं खुली। नतीजा, लोग चक्कर लगाकर करणीनगर से आ और जा रहे हैं। यही हालात अंबेडकर सर्किल के हैं। दीनदयाल सर्किल पर सीवरेज फर्म ने एक काम हाथ में लिया। सड़क खोदते वक्त दावा किया गया कि 10 दिन में काम पूरा हो जाएगा। फिर सड़क खोदी और एमएन अस्पताल की ओर से जाने वाली रोड बंद कर दी। एक महीने तक सड़क बंद रही। शिकायत पर अतिरिक्त मुख्य अभियंता ललित ओझा मौके पर पहुंचे। नाराजगी जताई और कहा, ये काम तो 10 दिन में होने वाला था।
तब सीवरेज फर्म ने 7 दिन और मांगे मगर हैरानी की बात ये कि उस निरीक्षण के बाद भी एक महीना और बीत गया। मगर ना सड़क खुली ना सीवरेज का काम पूरा हुआ। नतीजा ये हुआ कि रोज यहां से गुजरने वाले करीब 10 हजार लोगों को चक्कर लगाकर दुर्गादास सर्किल या करणीसिंह स्टेडियम से होकर जाना पड़ रहा है। बात यहीं खत्म नहीं हुई। शहर के सबसे व्यस्त अंबेडकर सर्किल चौराहे के हाल इससे भी बुरे हैं। वहां निकलने का दूसरा विकल्प नहीं है मगर डेढ़ महीने से वहां भी एक रास्ता बंद है। अब खबर आ रही कि एक दिन के लिए पूरी सड़क ही बंद ही होगी।




