17 को होगी यह भर्ती परीक्षा, 19 हजार 318 अभ्यर्थी देंगे परीक्षा, एक घंटे पहले पहुंचना होगा परीक्षा केंद्र

17 को होगी यह भर्ती परीक्षा, 19 हजार 318 अभ्यर्थी देंगे परीक्षा, एक घंटे पहले पहुंचना होगा परीक्षा केंद्र

खुलासा न्यूज नेटवर्क।  राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की ओर से निकाली गई जनसंपर्क अधिकारी के पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा 17 मई को होगी। परीक्षा का सुबह 11 से दोपहर 1ः30 बजे तक होगी। इसके लिए जयपुर में 75 केन्द्र बनाए हैं, जिन 19 हजार 318 अभ्यर्थी परीक्षा एग्जाम देंगे। अतिरिक्त जिला कलक्टर जयपुर गोपाल सिंह शेखावत के अनुसार परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए कलेक्ट्रेट में कंट्रोल रूम बनाया है। ये कंट्रोल रूम 15 से 17 मई तक चलेगा। इस दौरान परीक्षा के सफल आयोजन के लिए 29 उप समन्वयक और 15 उड़नदस्तों की नियुक्ति की है। शेखावत के अनुसार जयपुर स्थित परीक्षा केन्द्रों पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था और अन्य इंतजाम के लिए पुलिस, नगर निगम, बिजली कंपनी समेत अन्य विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। आपको बता दें कि 6 पदों के लिए होने वाली इस भर्ती परीक्षा के लिए प्रदेशभर में 33,000 से ज्यादा अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। ये परीक्षा जयपुर के अलावा अजमेर और उदयपुर में भी आयोजित करवाई जाएगी।

एक घंटा पहले पहुंचें केंद्र

आयोग ने PRO परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी किए हैं। परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने से एक घंटा पहले केंद्र पर पहुंचना होगा। इसके बाद किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। सुरक्षा जांच और पहचान सत्यापन में लगने वाले समय को देखते हुए समय से पहुंचना जरूरी है।

पहचान पत्र संबंधी जरूरी निर्देश

परीक्षा केंद्र पर प्रवेश के लिए मूल आधार कार्ड (रंगीन प्रिंट) अनिवार्य है। यदि आधार कार्ड पर फोटो पुरानी या अस्पष्ट है, तो अन्य मान्य फोटो पहचान पत्र जैसे मतदाता पहचान-पत्र, पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस लेकर आएं। एडमिट कार्ड पर नवीनतम रंगीन फोटो चिपकाना आवश्यक है। स्पष्ट फोटो युक्त पहचान पत्र के बिना प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |