Gold Silver

बीकानेर: इतने महीने तक बंद रहेगा ये रेलवे फाटक, ट्रैफिक डायवर्ट होगा

बीकानेर: इतने महीने तक बंद रहेगा ये रेलवे फाटक, ट्रैफिक डायवर्ट होगा

बीकानेर। लालगढ़ रेलवे ओवरब्रिज बनने के कारण रेलवे फाटक 3 से 4 महीने के लिए बंद होने वाला है। आरएसआरडीसी ने फाटक का ट्रैफिक डायवर्ट करने के लिए कलेक्टर को पत्र लिखा है। अब कलेक्टर को इसका निर्णय करना है। पिछली बार ब्रिज की शटरिंग गिर गई थी इसलिए सुरक्षा लिहाज से ये जरूरी है।
दरअसल 2017 से लालगढ़ रेलवे ओवरब्रिज बनाने के लिए 82 करोड़ रुपए से काम शुरू हुआ था। बीच में एक निजी प्रॉपर्टी और शटरिंग गिरने के कारण काम रुका रहा। अब जब सारी समस्याएं दूर हुईं तो वापस करीब 30 करोड़ का टेंडर कर ओवरब्रिज का काम शुरू हुआ है। निर्माण के दौरान कोई घटना ना हो इसके लिए पुल के नीचे का ट्रैफिक डायवर्जन होना है।

ये वो रास्ता है जो लोग मंडी से लेकर मुक्ताप्रसाद और रामपुरा की ओर जाते हैं। रामपुरा, मुक्ताप्रसाद से लेकर पूगल से आने वाले लोग भी इस रास्ते को पकड़ते हैं। इसलिए जब ये फाटक बंद होगा तो पूगल से आने वाले पूगल फांटे से गजनेर रोड होते हुए आए‌ंगे। अनाज मंडी से लालगढ़ की ओर जाने वाले इंदिरा कॉलोनी और सुभाष पुरा होकर या सीधे श्रीगंगानगर चौराहे होते हुए पूगल रोड होते हुए रामपुरा-मुक्ताप्रसाद जा सकते हैं। ये परेशानी करीब 3 से 4 महीने तक रहेगी। हालांकि फाटक कब से बंद होगा इसका निर्णय अभी तक नहीं हुआ। रुकावट ना होती तो जून 2020 में पुल का काम पूरा होना था।

Join Whatsapp 26