
जिला का ये प्रोपर्टी डीलर को फांसा हनी ट्रैप में, आपत्तिजनक वीडियो बना लगाया डेढ़ लाख का चूना






हनुमानगढ़. प्रोपर्टी डीलर को हनी ट्रैप में फांसकर डेढ़ लाख रुपए का चूना लगाने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में टाउन थाने में दो महिलाओं सहित पांच अज्ञात जनों के खिलाफ जबरन वसूली आदि के आरोप में मामला दर्ज किया गया। सुखपाल सिंह (42) पुत्र दर्शन सिंह निवासी मानकसर ने पुलिस को रिपोर्ट दी कि वह प्रोपर्टी क्रय-विक्रय की दलाली का काम करता है। उसके फोन पर तीन-चार दिन पहले एक महिला की 9376335009 नम्बर से कॉल आई। महिला ने कहा कि टाउन में आचार्य तुलसी विहार कॉलोनी के पास उसका प्लाट है जिसे वह बेचना चाहती है। वह एक बार आकर प्लाट देख ले। करीब ढाई बजे वह टाउन में जंक्शन रोड स्थित बजाज बाइक एजेंसी पर पारस जैन के पास बैठा था। तब उसके पास उसी नम्बर से महिला का फोन आया तथा प्लाट देखने को आचार्य तुलसी विहार कॉलोनी बुलाया।
इस पर वह एजेंसी से पैदल ही महिला की बताई जगह पर गया। वहां दो महिलाएं मिली जो उसे प्लाट दिखाने के लिए ले गई। वे उसे आचार्य तुलसी विहार कॉलोनी से आगे एक ढाणी के पास ले गई तथा वहां अपना प्लाट होना बताया। ढाणी भी खुद की बताकर बातें करने के लिए वहां ले गई। जब उनके साथ ढाणी पहुंचा तो वहां तीन अज्ञात पुरुष आ गए तथा उसे पीटकर कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद उन्होंने मोबाइल फोन से वहां मौजूद एक महिला के साथ उसकी आपत्तिजनक अवस्था की वीडियो बना ली। अज्ञात आरोपियों ने वीडियो वायरल करने तथा दुष्कर्म के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर दो लाख रुपए मांगे। उसकी जेब से 2700 रुपए निकाल लिए व मोबाइल फोन लेकर उसमें से अपने फोन नम्बर मिटा दिए। उसे जान से मारने की धमकी देने लगे। इससे वह डर गया तथा डेढ़ लाख रुपए देने की हां कर दी। फिर उन्होंने उसके जानकार गुरदीप सिंह पुत्र गुरबचन सिंह निवासी लीलांवाली को फोन मिलवाया। उसको डेढ़ लाख रुपए देने की बात कहलवाई। उनमें से दो जने लीलांवाली गए व गुरदीप सिंह से डेढ़ लाख रुपए ले लिए। उन्होंने गुरदीप सिंह से अपने मोबाइल नम्बर 9376335009 से बात भी की। इसके बाद वे वापस ढाणी में आए व मोबाइल फोन लौटा दिया। इसके बाद उसे वहीं छोड़ कर चले गए। जाते समय धमकी दी कि यदि किसी को कुछ बताया तो वीडियो वायरल कर देंगे। मामले की जांच एसआई शालू बिश्नोई को सौंपी गई है।


