
बीकानेर में इस निजी स्कूल संचालक ने शिक्षा जगम को किया शर्मसार, बच्चे को दिखाई पोर्नोग्राफी फिल्म







बीकानेर । जिला मुख्यायल के लूणकरणसर कस्बे में शिक्षा जगत को शर्मसार करने वाला मामला उजागर हुआ है। इस मामले में थाना पुलिस ने कस्बे के एक प्राइवेट स्कूल संचालक परनाबालिग छात्र से यौनाचार का मामला दर्ज किया है। पीडि़त छात्र के पिता ने थाना पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि मेरा बच्चा ग्रामोत्थान विद्या निकेतन में पढ़ता है,स्कूल संचालक मनोज शर्मामेरे बच्चे को स्कूल के वॉशरूम में ले गया और उसे पोनोग्राफी फिल्मे दिखाकर उसके साथ यौनाचार किया। एसएचओं लूणकरणसर चंद्रजीत सिंह ने पीडि़त छात्र के पिता की रिपोर्ट पर आरोपीस्कूल संचालक पर पोसों एट के तहत केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है। ये लगाये हैं संगीन आरोप पीडि़त छात्र के पिता ने पुलिस को बताया कि स्कूल संचालक मनोज शर्मामेरे बच्चे के साथ बाथरूम में ले जाकर अश्लील वीडियो पोर्नोग्राफी दिखाकर खुद के कपड़े खोलकर मेरे बच्चे के कपड़े खुलवा कर तथा बच्चे से अपने निजी अंगों पर हाथ लगाता है, बच्चे कीस्कूल नहीं जाने पर बच्चे के पिता ने पूछा तो बच्चा ने रोते हुए बताया कि मनोज शर्मा मेरे साथ अश्लील हरकतें करता है।
