
बीकानेर के इस अध्यक्ष की हो रही है चहुंओर सराहना





बीकानेर। बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के अध्यक्ष जुगल राठी ने आज अपने सोशल पोर्टल के माध्यम से और मीडिया के माध्यम से बीकानेर के तमाम व्यापारीगण,दवा विक्रेता,किराना व्यापारी,फल-सब्जी सहित उन सभी मूलभूत वस्तुओं के व्यापारियों से अपील की है कि इस वैश्विक महामारी से उबरने के लिए हमारे शहर के लोगों का सहयोग करें। जमाखोरी कालाबाजारी जैसी कुरीतियों से बचे। जिस प्रकार देश के अन्य वर्ग के लोग आज दिन रात एक कर इस से लडऩे में डटे है। जिनमें चिकित्साकर्मियों,पुलिसकर्मियों,मीडियाकर्मियों का योगदान अनुकरणीय है। उन्ही के समकक्ष हमे खड़ा होकर उपभोक्ताओं को सहजता से उनकी जरूरत की सामग्री उचित दाम पर उपलब्ध करवानी है। और विशेषतौर पर अफवाहों पर ध्यान न दे और प्रशासन और सरकार द्वारा बताई गई गाईड लाइन का पालन करे और एक आदर्श व्यापारी होने के नाते जनता का सहयोग करें। राठी ने कहा कि समय परिस्थितियों का कुछ पता नही चलता व्यक्ति को अपनी नैतिकता नहीं त्यागनी चाहिए एक अच्छे व्यापारी की यही पहचान होगी के वह इस स्थिति में भी जिले के लोगो की सेवार्थ जुटा रहे।

