
इम्यूनिटी बढ़ाकर कोरोना से रक्षा कर रहा है यह पाउडर, हर मेडिकल दुकान पर उपलब्ध






बीकानेर। कोरोना काल में जहां इम्युनिटी ही एक मात्र उपाय बताया जा रहा है उसी कड़ी में अहमदाबाद की एक कंपनी जेन्वो बायोटेक ने इम्युनिटी को बढ़ाने के लिए प्रोटीन पाउडर निकाला है। यह एक मल्टी विटामिन प्रोटीन पाउडर है। जिसके द्वारा आप अपनी इम्युनिटी को बढ़ा सकते है और एक हेल्दी बॉडी बना सकते है। ये प्रोटीन पाउडर हर उम्र के लोगो के लिए है और विशेषकर बुजुर्गों व प्रेग्नेंट महिलाओ के लिए भी बहुत उपयोगी है। प्रोटीन पाउडर मार्कप्राॅट के नाम से बाजार में उपलब्ध है और ये केसर व चाॅकलेट फ्लेवर में अभी कंपनी द्वारा उपलब्ध करवाया जा रहा है। कोविड-19 के प्रकोप को देखते हुए अभी स्वस्थ और तंदुरूस्त शरीर ही कोरोना वायरस से बच सकता हैं। रोग प्रतिरोधक क्षमता एवं ऊर्जा दोनों को बढ़ाने के लिए यह प्रोटीन पाउडर एक बेहतरीन विकल्प के तौर पर देखा जा रहा है। बीकानेर के बाजार में इसकी मांग अधिक हैं लेकिन कंपनी इसकी आपूर्ति में भी कोई कमी नहीं आने दे रही है।
कंपनी ने साथ ही फुलफ्लेस सॉफ्ट पाउडर भी लांच किया है। ये पाउडर 100 प्रतिशत आयुर्वेदिक बोवेल रेगुलेटर है। ये कब्ज को दूर करने में सहायक है और 100 प्रतिशत शुगर फ्री है, इसमें इसबगोल, सोनामुखी, हरड़, सौंफ, मुलेठी, अमला और बहेड़ा से बना हुआ है। जैसा की देखा गया हैं कि शरीर की ज्यादातर बीमारियों की जड़ पेट को ही माना गया है तो उसके तौर पर यह पाउडर अनेक बीमारियों से बचाते हुए पाचन क्रिया को सुदृढ़ करता हैं। यह पाउडर भी बीकानेर के ज्यादातर मेडिकल दुकानों पर उपलब्ध हैं।


